Showing posts with label Julie. Show all posts
Showing posts with label Julie. Show all posts

Aug 8, 2019

हम तुमसे दिल लगा बैठे-जूली २००४

सन २००४ की चर्चित फिल्म जूली से एक गीत सुनते हैं. ओल्ड
क्लासिक जूली(१९७५) से आप कुछ गीत सुन चुके हैं इस ब्लॉग
पर.

अभिनेत्री नेहा धूपिया को प्रमुख नायिका की भूमिकाएं ज्यादा
नहीं मिलीं. वे बाद में ज्यादा भीड़ वाली फिल्मों में सहायक
भूमिकाओं में दिखलाई देने लगीं. प्रियदर्शन की फिल्मों में उन्हें
रोल ज़रूर मिलता है.

अभिनेता प्रियांशु चटर्जी भी साल में २-३ फिल्मों में नज़र आ
ही जाते हैं.




गीत के बोल:

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

चाहत है मुश्किल ये जानते थे
हम ना करेंगे ये मानते थे
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

दिल तेरे पहलू में रहना चाहे चाहे चाहे
हाल बयां अपना वो करना चाहें चाहें चाहें
हर पल जिसको देखें हम तू वो आईना
अब जीना नहीं गवारा है तेरे बिना
तेरे बिना
इस आशिकी से डरते थे हम तो
इस दिल्लगी से डरते थे हम तो
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे

हमने अपने दिल को कितना रोका रोका रोका
लेकिन इस दिल ने तुझको ही बस सोचा सोचा सोचा
तुमसे मिलते ही दुनिया को भूल जाते हैं
इक पल में ही हम सदियों का लुत्फ़ उठाते हैं
उठाते हैं
सर पे हमारे इलज़ाम होंगे
हमको पता था बदनाम होंगे
फिर भी ना जाने क्यूँ इश्क कर बैठे

हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
चैन-ओ-सुकूं गवां बैठे
हम तुमसे दिल लगा बैठे
......................................................................................
Hum tumse dil laga baithe-Julie 2004

Artists: Priyanshu Chatterji, Neha Dhupia

Read more...

Feb 26, 2018

साँचा नाम तेरा-जूली १९७५

एक कृष्ण भजन सुनते हैं फिल्म जूली से. गीत लिखा है
आनंद बक्षी ने और इसके संगीतकार हैं राजेश रोशन. इसे
आशा भोंसले और उषा मंगेशकर ने गाया है. 




गीत के बोल:

साँचा नाम तेरा
हो साँचा नाम तेरा तू श्याम मेरा
साँचा नाम तेरा तू श्याम मेरा
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक बुझ जाये बाती
हर रंग में तू संग में है
चाहे साँझ हो चाहे सवेरा
साँचा नाम तेरा तू श्याम मेरा
साँचा नाम तेरा

मैं तुझ में खोई रे
दूजा न कोई रे
ओ जागी या सोई रे
तू एक अपना जीवन सपना
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक बुझ जाये बाती
मैंने बिगाड़ा हर काम अपना
तूने सँवारा हर काम मेरा
साँचा नाम तेरा तू श्याम मेरा
साँचा नाम तेरा

दुःख सुख की धारा
तू है किनारा
हूँ मनमोहन प्यारा
सब का खेवैया कृष्ण कंहैया
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक बुझ जाये बाती
तोड़ के ये मन मंदिर बना दूँ
हो मन के मंदिर में धाम तेरा
साँचा नाम तेरा तू श्याम मेरा
साँचा नाम तेरा
..............................................................
Sancha naam tera-Julie 1975

Artists: Achla Sachdev, Rita Bhaduri, Laxmi

Read more...

Sep 13, 2017

दिल क्या करे जब किसी से-जूली १९७५

सन १९७५ की फिल्म जूली से एक लोकप्रिय गीत सुनते हैं.
राजेश रोशन की पदार्पण फिल्म के गीत काफी लोकप्रिय हुए
विशेषकर किशोर और प्रीती सागर के गाये गीत.

प्रस्तुत गीत की अगर बात करें, भले ही ये गीत जूली को
समर्पित हो मगर इसे संगीतप्रेमी काफी गुनगुनाते हैं. इसे गा
गा कर कई प्रेमियों ने अपनी प्रेमिका को जूली बनाया. ये
फिल्म का शीर्षक गीत भी है. यह गीत आनंद बक्षी का लिखा
हुआ है और गायक को आप पहचानते ही हैं अच्छे से.



गीत के बोल:

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है
हो रोक नहीं सकती नज़रों को दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए

आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो दौड़ रहा है साथ लहू के प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
हो ना कुछ तेरे बस में जूली ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
……………………………………..
Dil kya kare jab-Julie 1975

Artist: Vikram, Laxmi

Read more...

Apr 30, 2010

ये रातें नयी पुरानी-जूली १९७५

राजेश रोशन और उनके पिता रोशन के संगीत में एक बात तो
मिलती जुलती है वो ये कि उन दोनों ने लता मंगेशकर के लिए
अतिरिक्त मधुरता वाली धुनें रचीं। राजेश रोशन की पहली फिल्म
जूली में भी एक मधुर गीत है लता का गाया हुआ। पिछली कुछ
पोस्ट से हम रंगीन युग के गीत देखते आ रहे हैं। एक और देख
लेते हैं उसके बाद कुछ काले-पीले युग के गीत पर नज़र डालेंगे।
फिल्म में ये गीत युवा रीता भादुड़ी पर फिल्माया गया है। गीत
लिखा है आनंद बक्षी ने।



गीत के बोल:

ये रातें नयी पुरानी
ये रातें नयी पुरानी
आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें नयी पुरानी
आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें

आ रहा है देखो कोई जा रहा है देखो कोई
सबके दिल हैं जागे जागे सबकी आँखें खोयी खोयी
ख़ामोशी करती है बातें

ये रातें नयी पुरानी
आते आते-जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें

क्या समा है जैसे ख़ुशबू उड़ रही हो कलियों से
गुजरी हो निंदिया में पलकों की गलियों से
सुन्दर सपनों की बारातें

ये रातें नयी पुरानी
आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें

कौन जाने कब चलेंगी किस तरफ से ये हवाएं
साल भर तो याद रखना ऐसा ना हो भूल जाएँ
इस रात की मुलाकातें

ये रातें नयी पुरानी
आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी
ये रातें नयी पुरानी
आते आते जाते कहती हैं कोई कहानी

Read more...

Dec 21, 2009

भूल गया सब कुछ -जूली १९७८

आइये, एक जूली फिल्म का गीत सुना जाए। समय के हिसाब से इसका
विडियो थोडा आगे माना जाता है। इस फिल्म का ये सबसे लोकप्रिय गीत भी
है। मुझे याद है इस फिल्म को सभी तबकों ने चाव से देखा। वैसे भी कुछ
विशेष की तलाश में रहने वाला दर्शक वर्ग एक स्थायी दर्शक वर्ग होता है
सिनेमा का जो बिना शिकवे शिकायत के जो उसे देखना होता है देख के
चुपचाप घर चला जाता है। वैसे हम भी इस गीत को देखते देखते सब कुछ
भूल चुके हैं। लता मंगेशकर और किशोर कुमार के गाये इस गीत को संगीत
से संवारा है राजेश रोशन ने और इसके बोल लिखे है आनंद बक्षी ने।


गीत के बोल:

भूल गया सब कुछ हम्म
भूल गया सब कुछ याद नहीं अब कुछ
हो हो हूँ हूँ
हे हे, इक यही बात न भूली
जूली
आ आ आ आ आ
आइ लव यू
आ आ आ आ आ आ आ

भूल गई सब कुछ याद नहीं अब कुछ
ओ हो हूँ हूँ,
ओ हो ,इक यही बात न भूली
जूली
आ आ आ आ आ
जूली लव यू
आ आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ
इतना भी दूर मत जाओ
के पास आना मुश्किल हो
हो , इतना भी पास मत आओ
के दूर जाना मुश्किल हो
जाने भी दो, कहा मानो मेरा
ऐसा लगा, बदन छू के तेरा
कोई चिन्गारी छू ली
जूली
आ आ आ आ आ
आइ लव यू
आ आ आ आ आ आ आ

ऐसा न हो तड़प-तड़प के
ये प्यार प्यासा मर जाए
हो , ऐसा ना हो हम दोनों को
ये शाम रुसवा कर जाए
अच्छा तो मैं ये ज़िद छोड़ दूँ बोलों
अच्छा मैं ये कसम तोड़ दूँ बोलो
बात है ये मामूली
जूली
आ आ आ आ आ
जूली लव यू
आ आ आ आ आ आ आ
हम्म...
आ आ आ आ आ आ आ
..........................................................................
Bhool gaya sab kuchh-Julie 1978

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP