Sep 15, 2017

मैं वही दर्पण वही-गीत गाता चल १९७५

राजश्री निर्मित फिल्म गीत गाता चल से एक मधुर गीत
सुनते हैं. रवींद्र जैन के गीत संगीत वाले इस फिल्म के
गाने आरती मुखर्जी ने गाये हैं. रवींद्र जैन की रेगुलर
सिंग्रेस हेमलता ने बस एक गीत गाया है फिल्म में वो
भी एक युगल गीत है जसपाल सिंह के साथ.

आरती मुखर्जी की आवाज़ में एक स्थायी कंपन है जो कम
गायिकाओं की आवाज़ में आपको मिलेगा. बेहद प्रतिभाशाली
आरती मुखर्जी ने हिंदी फिल्मों के लिए चुनिन्दा गीत ही गाये
हैं. सबसे ज्यादा गीत उन्होंने बप्पी लहरी और रवींद्र जैन के
लिए ही गाये हैं. बंगला संगीत में उनका बड़ा नाम है.

वीडियो गीत में एक अन्तरा कम है. वो अन्तरा ऑडियो गीत
में उपलब्ध है. उपलब्ध ऑडियो गीत में एक अन्तरा कम है.



गीत के बोल:

मैं वही दर्पण वही
मैं वही दर्पण वही
ना जाने ये क्या हो गया
के सब कुछ लागे नया नया
के सब कुछ लागे नया नया
हो ओ ओ ओ मैं वही दर्पण वही

मैं तो गाने लगी गुनगुनाने लगी
ना जाने ये मैं किस ओर जाने लगी
तन वही मेरा मन वही
तन वही मेरा मन वही
ना जाने ये क्या हो गया
के सब कुछ लागे नया नया
के सब कुछ लागे नया नया
हो ओ ओ ओ मैं वही दर्पण वही

इक जादू की छड़ी तन मन पे पड़ी
हो ओ ओ ओ इक जादू की छड़ी तन मन पे पड़ी
मैं जहाँ की रह गई वहीं पे खड़ी हो ओ ओ ओ ओ
घर वही आँगन वही
रे मेरा घर वही आँगन वही
ना जाने ये क्या हो गया
के सब कुछ लागे नया नया
के सब कुछ लागे नया नया
हो ओ ओ ओ मैं वही दर्पण वही

कहीं दूर पपीहा बोले पिया पिया
हो ओ ओ ओ कहीं दूर पपीहा बोले पिया पिया
उड़ जाने को बेकल है मोरा जिया हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
दिल वही धड़कन वही
रे मेरा दिल वही धड़कन वही
ना जाने ये क्या हो गया
के सब कुछ लागे नया नया
के सब कुछ लागे नया नया

हो ओ ओ ओ मैं वही दर्पण वही
मैं वही दर्पण वही
ना जाने ये क्या हो गया
के सब कुछ लागे नया नया
के सब कुछ लागे नया नया
..............................................................
Main wahi darpan wahi-Geet gaata chal 1975

Artist: Sarika

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP