जा रे जा ओ हरजाई-कालीचरण १९७६
और रीना रॉय इसे परदे पर गा रही हैं. कल्याणजी आनंदजी के
लिए इन्दीवर ने काफी गीत लिखे हैं. इस फिल्म में इन्दीवर का
लिखा एक भी गीत नहीं है. कालीचरण फिल्म के लिए दो गीतकारों
से गाने लिखवाये गए-इन्द्रजीत सिंह तुलसी और रवींद्र जैन.
पंजाबी फ्लेवर वाला गीत है और गीत में भांगडा नाच हो रहा है.
कॉलेज की लड़कियां पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र में गयी
हैं, वहीं उनके द्वारा एक कार्यक्रम हो रहा है.
गीत के बोल:
हो ओ ओ ओ ओ
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के
तुझको आँखों में भर के
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
हो ओ ओ ओ ओ ओ तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी
हाय छोड़ के दुनिया सारी हो ओ ओ ओ
लोगों ने कितना समझाया मैंने एक न मानी
मेरी मति गई थी मारी
यूँ न कोई मरे
यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे हो ओ ओ ओ
हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
हो ओ ओ ओ ओ ओ बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने
तुझे सौँप दिया जीवन को ओ ओ ओ ओ
जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये
वैसे जान सकी ना तेरे मन को
फिर भी चाहा तुझे
फिर भी चाहा तुझे तू न समझा मुझे हो ओ ओ ओ
बन के पहेली रह गई प्रीत हमारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के
तुझको आँखों में भर के
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
……………………………………………………..
Ja re ja o harjai-Kalicharan 1976
Artists: Reena Roy, Shatrughan Sinha, Premnath
0 comments:
Post a Comment