न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे(हेमंत)-शर्त १९५४
चर्चित हुए उनमें से एक का नाम है शर्त. फिल्म का
एक गीत हेमंत कुमार और गीता दत्त दोनों की आवाज़
में उपलब्ध है. दोनों ही समान रूप से लोकप्रिय हैं.
आज सुनेंगे हेमंत कुमार वाला वर्ज़न. गीत लिखा है
एस एच बिहारी ने.चाँद सितारों के उल्लेख वाले गीत
रात में सुनने में आनंद देते हैं.
दीपक और श्यामा पर गीत फिल्माया गया है. नायक कुछ
बीमार सा दिख रहा है.
गीत के बोल:
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा
बिछड़ कर चले जाएं तुमसे कहीं
तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा
ज़माना अगर कुछ कहेगा तो क्या
मगर तुम न कहना हमें बेवफ़ा
तुम्हारे लिये हैं तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा
ये होगा सितम हमने पहले ना जाना
बना भी ना था जल गया आशियाना
कहाँ अब मोहब्बत के मारे रहेंगे
न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा
........................................................
Na ye chand hoga(Hemant Kumar)-Shart 1954
Artists: Deepak, Shyama
1 comments:
दोनों ही बीमार लग रहे हैं थोडा कम थोडा ज़्यादा
Post a Comment