Oct 2, 2017

आईना मुझसे मेरी पहली सी-डैडी १९९१

पिछली एक पोस्ट में हमने बात की थी रिश्तों के नाम वाली
फिल्मों पर. हिंदी नाम तो ठीक हैं मगर रिश्तों के अंग्रेजी
नामों वाली भी कुछ फ़िल्में हैं. एक है सन १९९१ की डैडी.

इस फिल्म से तलत अज़ीज़ का गाया गीत सुनते हैं आज.
इसे सूरज सनीम ने लिखा है और इसकी तर्ज़ बनाई है
राजेश रोशन ने. परदे पर इस गीत को शायद अनुपम खेर
पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत माँगे
मेरे अपने मेरे होने की निशानी माँगें

मैँ भटकता ही रहा दर्द के वीराने में
वक़्त लिखता रहा चेहरे पे हर पल का हिसाब
मेरी शोहरत मेरी दीवानगी की नज़र हुई
पी गई मय की बोतल मेरे गीतोँ की किताब
आज लौटा हूँ तो हँसने की अदा भूल गया
ये शहर भूला मुझे मैँ भी इसे भूल गया
मेरे अपने मेरे होने की निशानी माँगें
आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत माँगे

मेरा फ़न फिर मुझे बाज़ार में ले आया है
ये वो जा है कि जहाँ मह्र-ओ-वफ़ा बिकते हैँ
बाप बिकते हैँ और लख़्त-ए-जिगर बिकते हैँ
कोख बिकती है दिल बिकते हैँ सर बिकते हैँ
इस बदलती हुई दुनिया का ख़ुदा कोई नहीँ
सस्ते दामों में हर रोज़ ख़ुदा बिकते हैँ
मेरे अपने मेरे होने की निशानी माँगे
आईना मुझसे मेरी पहली सी सूरत माँगे

हर ख़रीदार को बाज़ार में बिकता पाया
हम क्या पायेंगे किसी ने यहाँ क्या पाया
मेरे एहसास मेरे फूल कहीँ और चलें
बोल पूजा मेरी बच्ची कहीँ और चलें
और चलें और चलें
………………………………………………………………
Aaina mujhse meri-Daddy 1991

Artist: Anupam Kher

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP