ये तन्हाई हाय रे हाय रे-तेरे घर के सामने १९६३
हिंदी फ़िल्मी गीतकारों और संगीतकारों ने आश्चर्यजनक सामान
मुहैया कराया है इश्क फरमाने वालों के लिए.
सालों हो गए हमें प्यार मोहब्बत वाले गाने सुनते हुए, गीतकार
कोई नया पहलू खोज ही लेता है. एक ही बात को हजारों तरीके
से बोलने के बाद भी हमेशा कुछ नए की गुंजाइश रहती है.
हसरत जयपुरी के लिखे इस गीत को लता मंगेशकर ने गाया है
एस डी बर्मन की धुन पर फिल्म तेरे घर के सामने के लिए.
गीत के बोल:
ये तन्हाई हाय रे हाय रे
जाने फिर आए ना आए
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
ये तन्हाई हाय रे हाय रे
जाने फिर आए ना आए
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
झूम झूम गाऊं प्यार से शरमाऊं
एक नशा सा मुझे हो चला
तेरी मेरी चाहें रोज़ बढ़ी जाएं
और ना टूटे कभी सिलसिला
देख तेरी मेरी अब एक है डगरिया
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
आज अपने साथी दीप और बाती
जगमाई मेरी ज़िन्दगी
पा के तेरे साये कौन आगे जाये
तू मिला तो मिली हर खुशी
तन मन चमके है जैसे बिजुरिया
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
आज समय आया मैं ने तुझे पाया
मैं नशा हूँ तेरे प्यार की
फूल नये लाऊं तुझको महकाऊं
मैं कली हूँ तेरे हार की
प्यार की हमारे अमर हो उमरिया
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
ये तन्हाई हाय रे हाय रे
जाने फिर आए ना आए
थाम लो बाहें थाम लो बाहें
……………………………………………………..
Ye tanhai haaye re haaye-Tere ghar ke samne 1963
Artists: Nutan, Dev Anand
0 comments:
Post a Comment