चांदी की डाल पर सोने का मोर-हैलो ब्रदर १९९९
सुनते हैं सन १९९९ की फिल्म हैलो ब्रदर से एक गीत जिसे गाया
है अलका याग्निक और सलमान खान ने.
सुधाकर शर्मा गीतकार हैं और हिमेश रेशमिया इसके संगीतकार.
दोनों के क्रिएटिव कोलेबोरेशन वाले कुछ गीत आप सुन चुके हैं
पहले इस ब्लॉग पर.
गीत फिल्माया गया है रानी मुखर्जी और सलमान खान पर.
गीत के बोल:
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
मौसम बड़ा बेईमान है दिल ये मेरा परेशान है
मौसम बड़ा बेईमान है दिल ये मेरा परेशान है
समझाऊ कैसे ये दिल है दीवाना
बस में नहीं दिल का ये आना जाना
होती है जालिम ये दिल की लगी
होती है जालिम ये दिल की लगी
जा रे जा रे दीवाने जा ऐसी बात ना बड़ा
जा रे जा रे दीवाने जा ऐसी बात ना बड़ा
आया है लेकर ये टोली कही से
किस्सा सुना होगा तुमने किसी से
चोरो को भी पढ़ जाते हैं मोर
चोरो को भी पढ़ जाते हैं मोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड़ जा गली छोड़ के
मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड़ जा गली छोड़ के
आये गए तुझसे कितने टपोरी
मटकी अभी तक है ये कोरी कोरी
पीछे हटा ले अपने कदम
पीछे हटा ले अपने कदम
तेरी मटकी तोड़ेंगे ऐसे हम ना छोड़ेंगे
तेरी मटकी तोड़ेंग ऐसे हम ना छोड़ेंगे
मौसम जवानी के ना बीत जाये
किस्सा सुनो एक हम भी सुनाये
चोरों के घर भी आते हैं चोर
चोरों के घर भी आते हैं चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
..................................................................................
Chandi ki daal par-Hello Brother 1999
Artists: Rani Mukherjee, Salman Khan
0 comments:
Post a Comment