Oct 7, 2017

बड़ा ही सी आई डी है-चन्दन १९५८

मदन मोहन का जिक्र छिड़ा तो एक गाना मदन मोहन के संगीत
वाला भी सुन लेते हैं. ये है फिल्म चन्दन से जो १९५८ की फिल्म
है. गीत जॉनी वॉकर पर फिल्माया गया है. गाने का मूड भी वैसा
ही है. रॉक एन रोल के प्रभाव से दुनिया का कोई भी कोना नहीं
बच पाया तो हिंदी फिल्म संगीत कैसे बचेगा.

रॉक एन रोल संगीत की एक किस्म है जिसकी इजाद अमरीका में
हुई, ऐसा माना जाता है. ये कुछ शैलियों के मिश्रण से बना है
जैसे आप दो तीन कलाकारों के शैलचित्रों को मिला दें, वैसा ही
कुछ कुछ. इसमें जैज़, रिदम, ब्लूज़, गोसपल, बूगी वूगी कितना
मिला है और मेटल का तडका लगा है या नॉन-मेटल का इसके
लिए आपको अंतरजाल(worldwide web) के पृष्ठ खंगालने पड़ेंगे.

ये गीत मुझे आश्चर्यजनक रूप से एक ऑटो रिक्शा में बजता मिला. 
अब ऑटो रिक्शे के सफर के बारे में बात करते हैं. ऑटो रिक्शे के
ड्राइवर का नाम राजू था. उससे मुझे इस गीत के गीतकार याद
आ गए राजेंद्र कृष्ण. उसने जॉनी वॉकर जैसी मूंछे रखी हुई
थीं उससे मुझे फिल्म के कलाकार जॉनी वॉकर याद आ गये जिन
पर ये गाना फिल्माया गया है. गीत बजाते बजाते रिक्शेवाला
ये गाना गाने लगा- तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है, उससे
मुझे गीत के संगीतकार याद आने लगे-मदन मोहन. उस चालक
की उम्र २५ बरस के लगभग थी और उसने हमें ३ मिनट और
२० सेकण्ड तक आनंदित किया उसके लिए हमने उसका आभार
व्यक्त किया और उसको पैसे देने के बाद, मदन मोहन के संगीत
का प्रेमी बनने का आशीर्वाद दे कर ऑटो से उतर कर अपने
गंतव्य की ओर अग्रसर हो चले. हद तो तब हुई जब हमने उतर
कर ऑटो की नंबर प्लेट देखी, उसके रजिस्ट्रेशन में CID लिखा
हुआ था, है न अजीब संयोग, ऐसा भी होता है. इस दिग्भ्रम के
विप्लव के बाद हमें दिशाभ्रम हो चला और हम अर्ध मूर्छा के
चंगुल में फंस कर भूल गए कि राशन लेने निकले हैं या कपडे
इस्त्री करवाने.

ये कथानक हमने पोस्ट की लम्बाई बढ़ाने हेतु ही घुसेड़ा है पोस्ट
में जैसा कि दूसरे स्वयंसिद्ध, अर्ध-गिद्ध, तथाकथित संगीत प्रेमियों
के चिट्ठों पर होता आया है. क्या आपको ऐसा लगता है कोई पागल
इसे बजायेगा आज के समय में? ऐज्यूम कर लें आप तो ठीक रहेगा.
कोई बड़े मियां इसे बजा रहे होते तो ठीक था, २५ साल का बांका
फूलगोभी कट हेयरस्टाइल रखने वाला नौजवान शायद ही कोई करोड़ों
में एक मिले जो ऐसे गाने सुनता हो. अगली पोस्ट में आपको केले के
कटलेट बनाना सिखाएंगे.



गीत के बोल:

बड़ा ही सी आई डी है वो नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
बड़ा ही सी आई डी है वो नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
बड़ा ही सी आई डी है

वर्दी उसकी बड़ी निराली कभी नजाए ना आने वाली
वर्दी उसकी बड़ी निराली कभी नजाए ना आने वाली
ना कोई बिल्ला ना कोई नंबर दफ्तर उसका नीला अम्बर
नोट है उसकी पॉकेट बुक में सबका माल मसाला
बड़ा ही सी आई डी है वो नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
बड़ा ही सी आई डी है

छुप छुप कोई डाका डाले या करे खून
हो जाए उसको ऑटोमेटिक टेलीफ़ून
छुप छुप कोई डाका डाले या करे खून
हो जाए उसको ऑटोमेटिक टेलीफ़ून
अरे चौबीस घंटे जागे उसकी आँख कभी ना लगे
होशियार खबरदार
बच के रहना देख रहा है सब कुछ ऊपर वाला
बड़ा ही सी आई डी है वो नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
बड़ा ही सी आई डी है

लंबा चौड़ा उसका थाना सबको एक दिन वहीँ है जाना
लंबा चौड़ा उसका थाना सबको एक दिन वहीँ है जाना
क्या पिताजी और क्या माता सास ससुर और भ्राता
उसकी नज़र में सब हैं बराबर क्या साली क्या साला
बड़ा ही सी आई डी है वो नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे हर चाबी का ताला
……………………………………………………..
Bada hi CID hai-Chandan 1958

Artist: Johny Walker

2 comments:

शैलजा,  December 3, 2017 at 8:03 PM  

हा हा. केले के कटलेट बनाने की विधि कब बतलायेंगे ?

Geetsangeet December 4, 2017 at 12:59 PM  

इस बहाने कुकरी का सामान खोजने वाले तो आयेंगे. वैसे ये उनके लिए लिए है
जो सालों से यहाँ आ के बिना देखे कंट्रोल+सी और कंट्रोल+एस की कुंजियों का
प्रयोग करते आ रहे हैं. :D

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP