ले ले दर्द पराया-छोटे बाबू १९५७
जाने जाते थे तो अपने संगीत में भी एक अलग अंदाज़
के लिए पहचाने जाते थे.
अधिकांश दूसरे संगीतकारों ने भी उनसे उनकी शैली में ही
गीत गवाए. प्रस्तुत गीत मदन मोहन के संगीत वाला है,
फिल्म का नाम है छोटे बाबू. इस फिल्म से शायद हमने
आपको दो गीत सुनवाये है पहले. फिल्म के सभी गीत
लगभग बढ़िया है. इस गीत को चंद्रशेखर पाण्डे ने लिखा
है. उन्होंने और कौन से गीत लिखे और उनसे इस फिल्म
में एकमात्र गीत क्यूँ लिखवाया गया उसके लिए आप ही
खोजिये इंटरनेट पर कहीं पांच पन्ने का निबंध आपको
पढ़ने को मिल जायेगा.
गीत के बोल:
ले ले दर्द पराया
आ आ आ आ आ आ
ले ले दर्द पराया कर दे दूर ग़म का साया
तेरी खुशी तुझको मिल ही जायेगी
ले ले दर्द पराया कर दे दूर ग़म का साया
तेरी खुशी तुझको मिल ही जायेगी
खुशी और को दे के तू ले ले ग़म
तेरी हार भी जीत से कुछ न कम
खुशी और को दे के तू ले ले ग़म
तेरी हार भी जीत से कुछ न कम
जीत से कुछ न कम
जो किसी के काम आया
जिस ने रोतों को हँसाया
उसकी तट भी किनारे लग ही जायेगी
ले ले दर्द पराया कर दे दूर ग़म का साया
तेरी खुशी तुझको मिल ही जायेगी
जिया अपनी खातिर तो वो क्या जिया
किया ख़ुद को खुशहाल तो क्या किया
जिया अपनी खातिर तो वो क्या जिया
किया ख़ुद को खुशहाल तो क्या किया
तो क्या किया
तू बहार बन जा सारी दुनिया पे छा
मुरझाई कली भी खिल ही जायेगी
ले ले दर्द पराया कर दे दूर ग़म का साया
तेरी खुशी तुझको मिल ही जायेगी
तू दुनिया में अपना निशां छोड़ जा
रहे याद वो दास्ताँ छोड़ जा
तू दुनिया में अपना निशां छोड़ जा
रहे याद वो दास्ताँ छोड़ जा
दास्ताँ छोड़ जा
जो हो ज़िंदगी से हारा बन जा उस का सहारा
तेरी मंज़िल भी तुझे मिल ही जायेगी
ले ले दर्द पराया कर दे दूर ग़म का साया
तेरी खुशी तुझको मिल ही जायेगी
…………………………………………
Le le dard paraya-Chhote Babu 1957
0 comments:
Post a Comment