Oct 7, 2017

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा-अमानुष १९७५

एक गाना सुनते हैं अमानुष फिल्म का जिसे किशोर कुमार के
सबसे बढ़िया दर्दीले गीतों में शुमार किया जाता है. इन्दीवर
के बोल हैं और श्यामल मित्रा का संगीत. परदे पर इसे फिल्माया
गया है बंगाली सिनेमा के नामचीन कलाकार उत्तम कुमार पर.

एक हमारे दूर के मित्र हैं जो इस गाने को कुछ यूँ गाते हैं
दिली ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा. दिली कभी कभार दिल्ली भी
सुनाई देता है. रोचक बात ये है वे दिल्ली में भी रह चुके हैं.
दिलवालों की दिल्ली ने उनके इस प्रकार के गायन पर ऐतराज़
नहीं जताया तो हमारी क्या मजाल.




गीत के बोल:

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बरबादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बरबादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुस को
अमानुष बना के छोड़ा
दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बरबादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा

साग़र कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
साग़र कितना मेरे पास है
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा
अमानुष बना के छोड़ा

कहते हैं ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
कहते हैं ये दुनिया के रास्ते
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा
अमानुष बना के छोड़ा

डूबा सूरज फिर से निकले
रहता नहीं है अंधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा
देखा न मैंने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा
अमानुष बना के छोड़ा

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बरबादी की तरफ़ ऐसा मोड़ा
......................................................................
Dil aisa kisi ne mera toda-Amanush 1975

Artist: Uttam Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP