Showing posts with label Salman Khan. Show all posts
Showing posts with label Salman Khan. Show all posts

Oct 3, 2017

चांदी की डाल पर सोने का मोर-हैलो ब्रदर १९९९

चांदी की डाल है, सोने का मोर है, पेड़ ज़रूर प्लेटिनम का होगा.
सुनते हैं सन १९९९ की फिल्म हैलो ब्रदर से एक गीत जिसे गाया
है अलका याग्निक और सलमान खान ने.

सुधाकर शर्मा गीतकार हैं और हिमेश रेशमिया इसके संगीतकार.
दोनों के क्रिएटिव कोलेबोरेशन वाले कुछ गीत आप सुन चुके हैं
पहले इस ब्लॉग पर.

गीत फिल्माया गया है रानी मुखर्जी और सलमान खान पर.




गीत के बोल:

चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर

चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर

चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर



मौसम बड़ा बेईमान है दिल ये मेरा परेशान है
मौसम बड़ा बेईमान है दिल ये मेरा परेशान है
समझाऊ कैसे ये दिल है दीवाना
बस में नहीं दिल का ये आना जाना
होती है जालिम ये दिल की लगी
होती है जालिम ये दिल की लगी
जा रे जा रे दीवाने जा ऐसी बात ना बड़ा
जा रे जा रे दीवाने जा ऐसी बात ना बड़ा
आया है लेकर ये टोली कही से
किस्सा सुना होगा तुमने किसी से
चोरो को भी पढ़ जाते हैं मोर
चोरो को भी पढ़ जाते हैं मोर

चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर

मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड़ जा गली छोड़ के
मटकी दिखा तू तोड़ के या दौड़ जा गली छोड़ के
आये गए तुझसे कितने टपोरी
मटकी अभी तक है ये कोरी कोरी
पीछे हटा ले अपने कदम
पीछे हटा ले अपने कदम
तेरी मटकी तोड़ेंगे ऐसे हम ना छोड़ेंगे
तेरी मटकी तोड़ेंग ऐसे हम ना छोड़ेंगे
मौसम जवानी के ना बीत जाये
किस्सा सुनो एक हम भी सुनाये
चोरों के घर भी आते हैं चोर
चोरों के घर भी आते हैं चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर

चोर चोर चोर बोले मोर मोर मोर
मेरे दिल का है वो चितचोर

चांदी की डाल पर सोने का मोर
सोने का मोर
ताक झाँक ताक करे नीचे का चोर
..................................................................................
Chandi ki daal par-Hello Brother 1999

Artists: Rani Mukherjee, Salman Khan

Read more...

Apr 23, 2016

आँखों की गुस्ताखियाँ-हम दिल दे चुके सनम १९९९

प्यूरिटंस इसे उस समय लाऊड म्युज़िक वाला बतलाया करते
थे. आज के हिसाब से ये गीत शांत और सोबर है. सुनिए अपने
ज़माने का सुपरहिट युगल गीत फिल्म हम दिल दे चुके सनम
से.

महबूब सरवर के लिखे बोलों को सुरों में ढाला है ईस्माइल दरबार
ने. कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू  इसे गा रहे हैं. फिल्माया
गया है सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर.

संजय लीला भंसाली की फिल्मों के गीतों का चित्रांकन भी भव्य
होता है. वे पुराने समय के राज खोसला वाले स्कूल के लगते हैं
इस मामले में.



गीत के बोल:

आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो
इक टक तुम्हें देखती है
जो बात कहना चाहे ज़ुबां
तुमसे ये वो कहती है

आँखों की शर्मा-ओ-हया माफ हो
तुम्हें देख के छुपती है
उठी आँखे जो बात ना कह सकीं
झुकी आँखें वो कहती है

काजल का एक तिल तुम्हारे लबों पे लगा दूँ
चंदा और सूरज की नज़रों से तुमको बचा लूँ
पलकों की चिलमन में आओ मैं तुमको छुपा लूँ
ख़यालों की ये शोखियाँ माफ हो
हरदम तुम्हें सोचती है
जब होश में होता है जहां
मदहोश ये करती है
आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो

ये ज़िन्दगी आपकी ही अमानत रहेगी
दिल में सदा आपकी ही मोहब्बत रहेगी
इन साँसों को आपकी ही ज़रूरत रहेगी
इस दिल की नादानियाँ माफ हो
ये मेरी कहा सुनती हैं
ये पलपल जो होती है बेकल सनम
तो सपने नये बुनती हैं

आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो
इक टक तुम्हें देखती है
जो बात कहना चाहे ज़ुबां
तुमसे ये वो कहती है
आँखों की गुस्ताखियाँ माफ हो
..................................................................
Ankhon ki gustakhiyan-Ham dil de chuke sanam 1999

Read more...

Feb 27, 2016

दिल मांगता है-मुझसे शादी करोगी २००४

साजिद नडियाडवाला के निर्माण में और डेविड धवन के
निर्देशन में बनी फिल्म मुझसे शादी करोगी सन २०० की
सबसे सफल फिल्मों में से एक है. ३ गीतकार और ४
संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है इस फिल्म
के संगीत निर्माण में. प्रस्तुत गीत जलीस शेरवानी का
लिखा हुआ है जिसकी धुन बनायीं है साजिद-वाजिद ने.

फिल्म मनोरंजक है और इसमें लगभग सभी कलाकारों की
एक्टिंग सराहनीय है विशेषकर अक्षय कुमार की.

गीत फिल्माया गया है सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
पर. गीत ‘आ जा सोनिये’ शब्दों से ज्यादा पहचाना जाता
है.



गीत के बोल:

दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये

मैं भी बेकरार हूँ  तू भी बेकरार है
तेरा इंतज़ार है तेरा इंतज़ार है

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
जलवा तेरा जलवा जैसे तूफ़ान है जाना
अरे जलवा तेरा जलवा जैसे तूफ़ान है जाना

चेहरा तेरा चेहरा मेरी पहचान है जाना

अंखियों से अंखियों को लड़ा दे
मेरी अंखियों से अँखियाँ लड़ा दे

मुझको तू अपना बना ले, मुझको तू अपना बना ले

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
मुझपे हाँ मुझपे कुछ तो एहसान है तेरा
अरे मुझपे हाँ मुझपे कुछ तो एहसान है तेरा

सपना मेरा सपना तू ही अरमान है मेरा

लिख दे प्रेम कहानी ओ रानी
लिख दे प्रेम कहानी

कर दे प्रेम दीवानी ओ जानी
कर दे प्रेम दीवानी

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
 आ जा सोनिये आ जा सोनिये
होए आ जा सोनिये आ जा सोनिये, सोनिये सोनिये आ जा सोनिये
आ जा सोनिये आ जा सोनिये
होए आ जा सोनिये आ जा सोनिये, सोनिये सोनिये आ जा सोनिये
...............................................................
Dil mangta hai-Mujhse shadi karogi 2004

Read more...

Dec 21, 2015

चाँद छुपा बादल में- हम दिल दे चुके सनम १९९९

बल खा के आ, लहरा के आ ऐसे शब्द पहले सुनते थे तो
कुछ अलग से अटपटे लगते थे, अब सामान्य सी बात
है. इस गीत में बस मुखड़े में बल खा के लिपट जाने की
रिक्वेस्ट की गयी है. बाकी को तो ये एक बढ़िया गीत
है. चाँद थीम पर  बने कुछ दर्शनीय गीतों में से एक है ये.


प्रस्तुत है एक चर्चित फिल्म से एक चर्चित गीत. युगल
गीत है उदित और अलका का गाया हुआ, महबूब का
लिखा हुआ और इस्माईल दरबार का संगीतबद्ध किया
हुआ. फिल्म का नाम है-हम दिल दे चुके सनम.



गीत के बोल:

चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बल खा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा,
कुछ और है
चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बल खा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा,
कुछ और है

नज़दीकियाँ बढ़ जाने दे
अरे नहीं बाबा  नहीं
अभी नहीं नहीं नहीं
ये दूरियाँ मिट जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं
अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम, जी भर के देखो
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूँ
चाँद को जैसे देखता चकोर है
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा,
कुछ और है

आ जा रे आजा चन्दा
कि जब तक तू न आयेगा
सजना के चेहरे को देखने,
ये मन तरसा जायेगा
ना ना चन्दा तू नहीं आना,
तू जो आया तो
सनम शरमा के कहीं चला जाये ना

आँचल में तू छुप जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं
अभी नहीं नहीं नहीं
ज़ुल्फ़ों में तू खो जाने दे
अरे नहीं बाबा नहीं
अभी नहीं नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सबर का हमदम
वो ही भला बोलो कैसे करें हम
सावन की राह जैसे देखे मोर है
रहने भी दो जाने भी दो,
अब छोड़ो न, यूँ मोड़ो न
ये समा, हाँ ये समा,
कुछ और है

चाँद छुपा बादल में
शरमा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू
बल खा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समा हाँ ये समा,
कुछ और है
………………………………………………………………….
Chand chhupa badal mein-Hum dil de chuke sanam 1999

Read more...

Sep 29, 2015

गुड बाय नमस्ते सलाम-सूर्यवंशी १९९२

फिल्म सूर्यवंशी से शायद सर्वाधिक लोकप्रिय गीत यह है जो आज
हम आपो सुनवा रहे हैं. अमित कुमार का गाया ये गीत संगीत के
कदरदानों ने एक न एक बार अवश्य ही सुना होगा. इसे लिखा है
कुलवंत जानी ने और इसका संगीत तैयार किया है आनंद मिलिंद
ने.    

सलमान खान के लगभग सभी फिल्मों के गीत लोकप्रिय रहे हैं सिवा
कुछ फिल्मों के. किसी किसी फिल्म के सारे गाने हिट हुए हैं. ये
उनकी शुरूआती फिल्मों में से एक है. शुरूआती फिल्मों में से एक
है-कुर्बान और दूसरी सनम बेवफा जिसके सारे गाने हिट थे. गीतकार
ने शब्द “जानी” ज़रूर यहाँ प्रयोग किया है.




गीत के बोल:


तू ही दिलवर जानी है सांवरिया है
हम में से हर एक तेरी बाँवरिया है
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना

मैं एक झोंका हूँ ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ नीलगगन का
मैं एक झोंका हूँ ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ नीलगगन का
हंसना है मेरा मुहाल हसीनों
फेंको ना मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
मैं एक झोंका हूँ ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ नीलगगन का
हंसना है मेरा मुहाल हसीनों
फेंको ना मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल

हूरों को मेरी सलामी समझें न मुझको आसामी
हूरों को मेरी सलामी समझें न मुझको आसामी
है फैसला मेरे दिल का करनी नहीं है गुलामी
गलेगी किसी की न दाल
हसीनों फेंको ना मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
मस्त जवानी प्यारे आनी जानी है
कर ले हमसे प्यार ये दुनिया फानी है

भंवरा भी कुछ गुनगुनाये कोयल भी नगमे सुनाये
भंवरा भी कुछ गुनगुनाये कोयल भी नगमे सुनाये
चंपा चमेली गुलाबी हर मोड पर हुस्न गाये
ये देश है बेमिसाल हसीनों
फेंको न मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम सत् श्री अकाल
…………………………………………………………..
Good bye namaste salaam-Sooryavanshi 1992

Read more...

Sep 23, 2015

कबूतर जा जा जा-मैंने प्यार किया १९८९

कबूतरों और सन्देश का आदान प्रदान बहुत पुराना है.
पहले की डाक व्यवस्था कबूतर ही सँभालते थे. अब वे
किस टेक्नोलोजी से काम करते थे मुझे नहीं मालूम
किन्तु सयानों से ये अवश्य सुना है कि बेहद सटीक सी
व्यवस्था थी कबूतरों की. सन्देश पहुँचने की गारंटी होती
थी. इस काम के लिए कबूतरों को विशेष प्रशिक्षण दिया
जाता था. .

फ़िल्मी गीतों में कबूतरों का जिक्र समय समय पर होता
आया है. कबूतर शांति का प्रतीक भी माना जाता है. फिल्म
मैंने प्यार किया के लिए इलेक्ट्रोनिक कबूतरों का प्रयोग
हुआ था जैसा कि उस समय की मसाला पत्रिकाओं में छपा
था. अब ये तो निर्देशक ही दावे से कह सकता है कि ये
पक्षी इलेक्ट्रोनिक थे या कुछ और. फिल्म में कबूतरों का
काफी रोल है. उल्लेखनीय है कि उन्होंने अभिनय भी बढ़िया
किया है. फिल्म की सफलता में कबूतरों का योगदान भी
है.

तो सुना जाए फिल्म से ये गीत जिसे असद भोपाली ने लिखा
है और राम लक्ष्मण ने संगीत से संवारा है, गायिका को आप
पहचानते हैं. फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन हैं.



गीत के बोल:

जा जा, जा जा
कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा
पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

उनसे कहना, जब से गये तुम, मैं तो अधूरी लगती हूँ
इन होंठों पे चुप सी लगी है, न रोती न हँसती हूँ
भूल हुई जो उन्हें सताया, कैसा पाप किया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

मन ही मन में उनको अपना सब कुछ मान चुकी हूँ मैं
वो क्या है, मैं कौन हूँ उनकी, अब ये जान चुकी हूँ मैं
उनको अपने साथ ही लाना, दिल ही नहीं लगता
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

यहाँ का मौसम बड़ा हसीं है, फिर भी प्यार उदास है
उनसे कहना, दूर सही मैं दिल तो उन्हीं के पास है
तू ये संदेशा उनको सुनाना, मैं पीछे आया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा

जहाँ भी देखूँ तुम ही तुम हो, और नज़र न कुछ आये
दिल ये चाहे इस आलम में काश ज़माना रुक जाये
आज से पहले कभी नहीं थी इतनी हसीं दुनिया
कबूतर जा जा जा
कबूतर जा जा जा .
..........................................................................
Kabootar ja ja ja-Maine pyar kiya 1989

Read more...

Jun 28, 2015

ओ ओ जाने जाना-प्यार किया तो डरना क्या १९९८

फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से एक गीत आपने पहले
सुना है साबरी बंधुओं का गाया हुआ. अब सुनिए दूसरा गीत
जिसमें सलमान खान ने शर्ट उतार के डांस किया है. उस दौर
में हर दूसरी फिल्म में वे शर्ट उतारा करते थे. उस समय में
वे संजय दत्त के बाद दूसरा सितारा थे जो बॉडी बिल्डिंग का
शौक रखा करते थे. आज भी उनका ये शौक ज़ारी है.

कमाल खान पाकिस्तानी गायक हैं जिन्हें इस गाने ने प्रसिद्धि
दिलाई थी. इस गाने के लोकप्रिय होने के बाद इसे फिल्म में
लिया गया जिससे इसे और अधिक लोगों ने सुना.

इस फिल्म के लगभग सारे गीत हिट थे. आज भी इसका शीर्षक
गीत कभी कभार कोई चैनल सुना दिया करता है.




गीत के बोल:

आई लव यू आल
दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है
फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से
शायद जिसकी तलाश है
वही साथी है, वही मंज़िल है

ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना सनम

मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी
ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली
प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना
सपनों में रोज़ आये...

किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी
सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे
दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना

ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना सनम
...........................................................................
O o jaane jaana dhoondhe-Pyar kiya to darna kya 1998

Read more...

May 13, 2015

तुमसे मिलने की तमन्ना-साजन १९९२

एस पी बालसुब्रमण्यम को फिल्म मैंने प्यार किया
के बाद सलमान की आवाज़ के तौर पर कई गाने
गाने को मिले. राम लक्ष्मण के संगीत वाली फिल्मों
में तो ज़रूर ही, जैसे पत्थर का फूल. नदीम श्रवण ने
भी उनकी आवाज़ को लिया १-२ गीतों के लिए साजन
फिल्म में. ये सिलसिला लेकिन लंबा नहीं चला.

फिल्म में सलमान खान की भूमिका एक खिलंदड और
दिलफें आशिक की है और इस गीत में आपको उनका
यही अंदाज़ मिलेगा. आनंद उठायें गीत का.




गीत के बोल:

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले
तो ज़माना देखेगा अपना प्यार
ओ मेरे यार

मैं शायर नहीं, दीवाना नहीं
मैं आशिक़ नहीं परवाना नहीं
मिली जबसे नज़र, तब से जान-ए-जिगर
मैं हो गया दीवाना
अब जाने क्या होगा जान-ए-जाना

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम

क्या पता फिर कहाँ कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर दिल की बात हो
उसके जैसी हंसीं मैंने देखी नहीं
रोकेगा क्या ज़माना मैंने दिल में है ठाना
मुझको उसे है अभी अपना बनाना

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
........................................................
Tumse milne ki tamanna hai-Saajan 1992

Read more...

May 4, 2015

तेरी मेरी एक जिंदगी-सूर्यवंशी १९९२

९० का  दशक शुरू होते होते पुराने संगीतकारों के गाने कम
होते गए और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कल्याणजी आनंदजी,
राहुल देव बर्मन, रवि के पास फ़िल्में कम होती गयीं. नयी
पीढ़ी के संगीतकारों-अन्नू मलिक, नदीम श्रवण और आनंद
मिलिंद को काम ज्यादा मिलने लगा. अन्नू मलिक हालाँकि
८० के दशक में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे, उन्हें
अभी फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई(१९९३) और फिल्म
बाजीगर(१९९३) तक इंतज़ार करना था सफलता के लिए.

फिल्म क़यामत के क़यामत के बाद कुर्बान के फिल्मों से धूम
मचाने वाले आनंद मिलिंद टुकड़ों टुकड़ों में मधुर धुनें देते रहे.
फिल्म सूर्यवंशी के दो गीत बहुत बजे और दोनों आशा भोंसले
के गाये हुए हैं. उन दो गीतोंब्में से एक आज प्रस्तुत है जिसमें
उनके साथ मंगल सिंह का भी स्वर है.





गीत के बोल:

तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी

तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी

उसकी नज़र से दिल पर ऐसी
प्यार की बरखा बरसी
भड़क उठी चिंगारी
जोगन पिया मिलन को तरसी
उसकी नज़र से दिल पर ऐसी
प्यार की बरखा बरसी
भड़क उठी चिंगारी
जोगन पिया मिलन को तरसी
हम दोनों को देख के अब ये
कहने लगे हैं लोग
ये दोनों प्रेमी हैं
इनको लगा प्रेम का रोग

तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी

दो दिल मिल कर एक हुए हैं
आओ मनाएं खुशियाँ
दिल की खुशी छलक जाने दो
चाहे भीगे अँखियाँ
दो दिल मिल कर एक हुए हैं
आओ मनाएं खुशियाँ
दिल की खुशी छलक जाने दो
चाहे भीगे अँखियाँ
प्यार का अमृत पी कर बन गए
प्यार का अमृत पी कर बन गए
एक राँझा एक हीर
खींच सकेगा कौन भला अब
इनके बीच लकीर
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी

तू ही मेरे दिल का जानी
तू ही मन का मीत
मेरे होंठों पे रहते हैं
हरदम तेरे गीत
तुझे छोडूंगी कैसे मैं यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
मुझे जान से भी तू प्यारा
के तेरी मेरी एक जिंदगी
............................................................
Teri meri ek zindagi-Sooryavanshi 1992

Read more...

Apr 28, 2015

तेरा पल्लू सरका जाए रे-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००

कुछ फिल्मों के गाने एक दूसरे के भाई बहन से सुनाई
देते हैं. दुल्हन हम ले जायेंगे के ३-४ गीत भी ऐसे ही हैं.
अब एक ही संगीतकार संगीत तैयार करेगा तो गीत भाई
बहन जैसे सुनाई देंगे ही. इसका मतलब ये है विविधता
की कमी है. बावजूद इसके इस फिल्म के गीत लोकप्रिय
हुए. अब ये कमाल गीतकार सुधाकर शर्मा की जादुई कलम
का है या हिमेश की जादुई टोपी का, कहा नहीं जा सकता.

आइये सुनते हैं फिल्म दुल्हन हम ले जायेंगे का छठा गीत जो
सोनू निगम और अलका याग्निक ने गाया है.

एरोबिक्स और पी टी एक्सरसाइज़ के मिश्रण वाला ये नृत्य
वजन कम करने वालों के लिए वरदान हो सकता है. कोशिश
कर के देखें.



गीत के बोल:

हो जाए हो जाए हो जाए
हो जाए हो जाए हो जाए

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर
तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए

ओ साजन ओ साजन
अभी हुई हूं राजी पहले शादी हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ साजन ओ साजन
अभी हुई हूं राजी पहले शादी हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए

पूछ ले अपने दिल से क्यूं है ये बेचैन
क्यूं साजन के सपने देखें तेरे नैन
पूछ ले अपने दिल से क्यूं है ये बेचैन
क्यूं साजन के सपने देखें तेरे नैन
साजन साजन ओ साजन
ये सब है तेरे कारण
डोली लेकर आ जा
बजा दे बैंड बाजा
अब तू देर ना कर
आ जा जल्दी आ जा
अरे तेरी अगर है यही तमन्ना तो फिर हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए

बांके सजना तुम हमको सताया न करो, न करो
यूँ शोर न मचाया करो
बांके सजना तुम हमको सताया न करो, न करो
यूँ शोर न मचाया करो

बेताबी में अक्सर ऐसा होता है
प्यार में दूरी सहना मुश्क़िल होता है
बेताबी में अक्सर ऐसा होता है
प्यार में दूरी सहना मुश्क़िल होता है
जानम जानम ओ जानम
माना प्यार का है मौसम

मगर ऐ यार सम्भल तू
मेरी मजबूरी समझ तू
निभानी रस्में होंगी
तो पूरी कसमें होंगी
अरे कसम है रस्म निभाएंगे हम तो फिर हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ साजन ओ साजन
अभी हुई हूं राजी पहले शादी हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर

तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ तेरा पल्लू सरका जाए रे बस तो फिर हो जाए
ओ हा पर, ओ हा पर,
ओ हा पर, ओ हा पर
........................................................
Tera pallu sarka jaaye-Dulhan hum le jayenge 2000

Read more...

Apr 11, 2015

ये दिल सुन रहा है-ख़ामोशी द म्यूजिकल १९९६

समय इतनी तेज़ी से गुज़रता है इसका आभास ही नहीं हो
पाता. कभी कभी तो मानो हथेली में से रेत की मानिंद भी
फिसल जाता है. फिल्म ख़ामोशी-द म्यूजिकल को बने पूरे
१९ साल हो गए हैं मगर ऐसा लगता है इसका संगीत सुन
कर मानो हाल की ही कोई फिल्म हो. इसके संगीत में जो
आकर्षण मौजूद है वही इस ख्याल की वजह हो सकता है.

प्रस्तुत है फिल्म का एक गीत मजरूह की कलम से निकला
हुआ और कविता कृष्णमूर्ति का गाया हुआ. गीत का संगीत
जतिन ललित की जोड़ी ने दिया है. संजय लीला भंसाली की
उल्लेखनीय फिल्मों में से एक है ख़ामोशी. वैसे तो समीक्षक
उनकी हर फिल्म को उल्लेखनीय बताने और साबित करने के
ढेरों बहाने ढूंढ ही लेते हैं चाहे वो वास्तविकता में कैसी भी हो.

इस फिल्म का कथानक तो वाकई अलग-हट-के था. बॉलीवुड
की कई अलग-हट-के बनी हुई फिल्मों पर मैंने शोध करने का
प्रयास किया है. समीक्षाओं की गुणवत्ता को देखते हुए सोचता
हूँ मैं भी समीक्षा लिखना शुरू कर दूं. पाठकों की क्या राय है
इस मामले में ?

गीत में आपको नाना पाटेकर और हेलन भी नज़र आयेंगे.




गीत के बोल:

ये दिल सुन रहा है तेरे दिल की ज़ुबां
ऐ मेरे हमनशी मैं वहाँ तू जहाँ

मेरी सदा में बोले तू ये कोई क्या जाने
गीत में है साज में है तू ही तू नगमा कहाँ
ये दिल सुन रहा है

दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा मैं भी क्या तू भी क्या
ये ज़मीं हम आसमां हम अब हमें जाना कहाँ
ये दिल सुन रहा है
........................................................
Ye Dil Sun Raha Hai - Khamoshi 1996

Read more...

Apr 1, 2015

है न बोलो-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००

एक छोटा सा गीत, इसलिए छोटा सा विवरण.
फिल्म का नाम है-दुल्हन हमले जायेंगे. फिल्म
में भारी उछल-कूद के बाद आखिरकार दुल्हन
जाने को तैयार है. सुनिए इस अवसर का गीत.   
सबसे बढ़िया गीत फिल्म में मुझे यही लगा,
क्यूँ वो आप सब समझ ही गए होंगे अब तक.

अरे भाई छोटा सा गीत है इसलिए नहीं, फील
गुड गीत है. अब १ अप्रैल से महंगाई जो बढ़ने
वाली है ऐसे में फील गुड गीतों की आवश्यकता
अधिक पढ़ने वाली है.    


   


गीत के बोल:

ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला

है न बोलो है न बोलो
दिल ये मेरा खो गया
हाय ये क्या हो गया
ये कैसे हो गया
ये कैसे हो गया

होते होते हो गया
होते होते हो गया
होते होते हो गया
है न बोलो है न बोलो

कम ऑन एवरी बडी

दिल ये मेरा खो गया
हाय ये क्या हो गया
ये कैसे हो गया
ये कैसे हो गया
होते होते हो गया
होते होते हो गया
होते होते हो गया
है न बोलो है न बोलो
है न बोलो है न बोलो
…………………..
Hai Na Bolo - Dulhan Hum Le Jayenge  2000

Read more...

Mar 8, 2015

इश्क चुनरिया ओढ़ के-मैंने प्यार क्यों किया २००५

एक और गीत सुनवा रहे हैं आपको २००० के बाद का. इसे भी
सुनाई देना शुरू हुए १० साल हो चुके हैं. सन २००५ की फिल्म
मैंने प्यार क्यूँ किया का हिस्सा है ये गीत.

पिछली एक पोस्ट में आपने पढ़ा है-सलमान खान की फिल्म में
एक आध गीत चुनरिया, संवरिया शब्दों वाला ज़रूर होता है. या
तो ऐसे गीत विशेष आग्रह पर रखे जाते हैं या ये महज़ संयोग
हो सकता है. गीतकार समीर चुनरिया थीम पर ४-५ गीत लिख
चुके हैं अभी तक.

प्रस्तुत गीत को उदित नारायण और अलका याग्निक गा रहे हैं.
रेशम जैसी धुन बनाई है संगीतकार हिमेश रेशमिया ने.



गीत के बोल:

इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना 
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना 
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
मेरी पायलिया, मेरी झांझरिया
मेरी चुनरिया तुम ही थे सजना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना

रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना 
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
जब जब देखूं तुझको, मुझको करार आता है
तेरी ही सूरत से मुझको तो प्यार आता है
शाम सवेरे बस तेरा इंतज़ार करी हूँ
नाम तेरा ले ले के मैं तो सलाम करती हूँ

तुझे इश्क अपना बनाना है अब तो
आँखों से काजल चुराना है अब तो
देखो वादा कर के भूल न जाना
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
दिल के सनम आने में जाना तेरी ज़रूरत है
सारी दुनिया में तुझसे न कोई खूबसूरत है
खुल के सारे जहाँ से ये बार बार कहना है
तेरी बाँहों के साये में अब मुझे तो रहना है

तू मेरी है मेरी हमेशा कहूँगा
तुझे धडकनों में छुपा के रखूंगा
प्यार किया है तुम ये प्यार निभाना
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
रूठे तो रूठे ये सारा ज़माना 
इश्क चुनरिया ओढ़ के दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
मेरे दिल में आना ओ सनम, दिल में आना
इश्क चुनरिया, चुनरिया, इश्क चुनरिया
................................
Ishq Chunariya-Maine pyar kyon kiya 2005

Read more...

Feb 16, 2015

मेरे रंग में रंगने वाली-मैंने प्यार किया १९८९

मूल धुन बढ़िया हो तो उस पर कुछ भी बनाओ सब बढ़िया
लगता है. ऐसा ही एक और गीत है जो ज़बरदस्त हिट गीत
है फिल्म मैंने प्यार किया से. गीत एस पी बालसुब्रमण्यम
का गाया हुआ है. एस पी बालू , जैसा कि उनके फैन उन्हें
बुलाते हैं, एक आल राउंडर गायक हैं और उन्होंने विभिन्न
प्रकार के गीत गाये हैं सभी प्रमुख भारतीय भाषाओँ में .
उनकी दक्षता के सभी संगीतकार कायल हैं. मैंने उनके कई
गीत सुने हैं और अक्सर सुनता हूँ. फिल्म एक दूजे के लिए
में उनका गाया गाना-तेरे मेरे बीच में को सुनने के बाद ही
मैं उनका मुरीद हो गया था.

प्रस्तुत गीत ज़बरदस्त हिट गीत है और आज भी इसे सुना
जा सकता है रेडियो चैनलों पर. इस गीत कि धुन जिस बाहरी
गीत पर आधारित है उसका नाम है –द फायनल काउंटडाउन
जिसे केविन एल्सन ने तैयार किया है. केविन की इस धुन से
बाद में कम से कम ५ और प्रेरित गीत विभिन्न देशों में बने.




गीत के बोल:

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों महकी
रात भी है क्यों बहकी बहकी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यों है
ये मेरे दिल में हलचल क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

दोनों तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन
दोनों की ऐसी हालत क्यों है
आखिर इतनी मुहब्बत क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न
...........................................................
Mere rang mein-Maine pyar kiya 1989

Read more...

Jan 28, 2015

मुझसे शादी करोगी-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००



एक फ़िल्मी गाना किसी फिल्म की समरी(सारांश) भी
हो सकती है. ४ से ५ मिनट में पूरी फिल्म का मजमूं
भांपने का सामान हो सकता है फ़िल्मी गीत. गीतों में
ढिशुम ढिशुम बस नहीं का बराबर पायी जाती है.

फिल्म दुल्हन हम ले जायेंगे से आपको २ गीत सुनवाए
हैं पहले. अब सुनते हैं तीसरा गीत. इसमें लगभग वो
सारे फ़िल्मी वादे मौजूद हैं जो नायक नायिका से करता
है. लस्सी पिलाने और पेड़े खिलने की पेशकश भी है गीत
में. कुछ अंग्रेजी के शब्द भी गाने में मौजूद हैं और उनसे
तुकबंदी भी की गयी है. श्रेणी के हिसाब से ये प्रश्नवाचक
गीत है आय फिर शादी का प्रश्न सीरीज़ का गीत.


गीत के बोल:


रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना, चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी

रात को आऊँगा मैं, तुझे ले जाऊँगा मैं
फिल्म दिखाऊंगा मैं, सैर कराऊंगा मैं
चोरी से आना, चुपके से जाना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी

तेरे ख्यालों में खोया ये मन है
शादी का वादा है ना समझो फन है
मेरी तरफ से तो ये रिश्ता डन है
दुनिया की ये जोड़ी तो नंबर वन है
दुनिया घुमाऊंगा मैं ऐश कराऊंगा मैं
डिस्को ले जाऊँगा मैं डिनर कराऊंगा मैं
रातों को आना, हमें सताना अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी

हो जाए जीवन में अब चाहे जो भी
दूल्हा बनूँगा मैं दुल्हन तू होगी
राधे श्याम की जैसे है जोड़ी
तोड़े से भी जायेगी न ये तोड़ी
मंदिर ले जाऊँगा मैं, पूजा कराऊंगा मैं
नारियल चढाऊंगा मैं, चन्दन लगाऊंगा मैं 
मंदिर ले जाना, पूजा कराना करना नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा
मुंडा कमाल है मुंडा कमाल है, मुंडा कमाल है मुंडा

ओ मेरे राजा तू बड़ा नटखट है
अपनी तो स्टाइल यारा बस कट ही कट है
पुत्तर शकल से तो लगता तू जट है
आशिक है या फिर तेरा अपना वट है
लस्सी पिलाऊंगा मैं पेड़े खिलाऊँगा मैं
मालिश कराऊंगा मैं खुष्टि दिखाऊंगा मैं
कर के बहाना हमको पटना, अच्छी नहीं दिल्लगी
मुझसे शादी करोगी, मुझसे शादी करोगी
तुझसे शादी करूंगी तुझसे शादी करूंगी
............................................................
Mujhse Shaadi Karogi- Dulhan Hum Le Jayenge 2000

Read more...

Jan 10, 2015

छमिया-दुल्हन हम ले जायेंगे २०००

एक कैची सा गीत सुनते हैं आज सन २००० की फिल्म
दुल्हन हम ले जायेंगे से. इस गीत को फिल्माया गया है
सलमान खान और करिश्मा कपूर पर. करिश्मा कपूर को
जनता उनकी शादी के बाद लगभग भूल चुकी है. कभी कभी
किसी विज्ञापन में उनके दर्शन हो जाते हैं, बस.

गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं और धुन बनायीं है रेशमी
धुनों के लियेमश्हूर हिमेश रेशमिया ने. बस इसे गाया नहीं
है. गीत के गायक हैं-सोनू निगम और अलका याग्निक.
अलका याग्निक सोनू से सीनियर सिंगर हैं फिल्म संगीत
क्षेत्र में. दोनों की आवाज़ का मेल ठीक है इस गीत में.
सोबर से गीति सुनने वालों के लिए इस गीत के बोल
थोड़े उपद्रवी से हो सकते हैं, मगर सब संतुलन में है.
गीत खूब बजा था अपने समय में.



गीत के बोल:

ऐसा हो जायेगा मैंने सोचा नहीं
दिल ये खो जायेगा मैंने जाना नहीं
तुम हो मेरे सनम भूल जाना नहीं
तुक्मो मेरी कसम दूर जाना नहीं
छमिया, ले गयी ले गयी ओये ले गयी ले गयी
ले गई ले गई होए ले गई ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई

ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया

ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ओये, ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया

तेरा मेरा चर्चा है छप गया परचा है
तेरा मेरा चर्चा है छप गया परचा है
तेरी मेरी शादी का ना खर्चा है
चर्चों से डरना क्या पर्चों का करना क्या
शादी के बिना जीना मारना क्या
अरे हटके फटके  मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे अटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया

ओ छमिया
हीरे मोती लाऊंगा तुझको सजाऊँगा
हीरे मोती लाऊंगा तुझको सजाऊँगा
तेरे लिए बंगला बनाऊंगा
बंगले का क्या करना है, तेरे दिल में रहना है
साजन मेरे तू ही मेरा गहना है
अरे लटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई
अरे लटके झटके मार मार के आ जा कह गयी, छमिया
ले गया ले गया ले गया ले गया दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
ले गई ले गई ले गई ले गई दिल ले गई
देखो मेरी छमिया दिल ले गई, ओये छमिया
................................................
Chhamiya-Dulhan ham le jayenge 2000

Read more...

Jan 7, 2015

धिक् ताना धिक् ताना १ -हम आपके हैं कौन १९९४

बिना अनावश्यक विवरण के गीत सुनवा रहे हैं आपको. फिल्म
हम आपके हैं कौन से. सलमान खान और माधुरी दीक्षित
कलाकार हैं. गायक हैं एस पी बालसुब्रमण्यम . फिल्म और
इसके गीतों पर बाद में चर्चा करेंगे.



गीत के बोल:



धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
धिक्, धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
भाभी तुम खुशियों का खज़ाना
धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना

पहली किरण जब से उगे
भाभी मेरी तब से जगे
सबका पूरा ध्यान धरे वो
शाम ढाले तक काम करे
कल तक रहा इस छांव से
मेरा बचपन अनजाना

धिक् ताना

होगी मेरी शादी कभी
कहते हैं ये मुझसे सभी
खुद अपनी देवरानी चुनना
बात किसी कि मत सुनना
तुम ढूंढ के रंग रूप में
अपनी परछाई लाना

धिक् ताना

कब तक रहूँ सबसे छोटा
आये कोई मुझसे छोटा
हँसता बोलता कोई खिलौना
अब इन बाहों को दो न
तुमसे मांगे घर का आँगन
प्यारा प्यारा नजराना

धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
धिक्, धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
भाभी तुम खुशियों का खज़ाना
धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
....................................................
Dhiktana-Hum aapke hain kaun 1994

Read more...

Nov 2, 2010

तुझे अक्सा बीच घुमा दूं-गॉड तुस्सी ग्रेट हो २००८

पिछले गीत में 'होए होए होए' सुन कर मुझे एक नया गीत याद
आया फिल्म का नाम है-गॉड तुस्सी ग्रेट हो । फिल्म में क्या था
और कितनी चली जैसे विषयों पर ज्यादा बारूद खर्च करने की
आवश्यकता शायद नहीं है । बस ये गीत उस फिल्म का नाम
याद दिला जाता है वही काफी है। ये गीत कुछ कुछ पुराने 'rap'
गीतों की याद दिला जाता है जिसमे बोलचाल की भाषा भरपूर
इस्तेमाल की जाती है। शब्बीर अहमद के लिखे बोलों को
टिर्र- टुर्र, धूं- धां धुन पहनाई है साजिद वाजिद ने। गायक हैं
स्वयं संगीतकार वाजिद और उनका साथ दे रही हैं अमृता काक।

अब शायद आप ये पूछेंगे की ये अक्सा बीच कहाँ है। ये जानने के लिए
ये लिंक क्लिक करिए- अक्सा बीच




गीत के बोल:



आये हाय, हाय हाय हाय

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय

तुझे अक्सा बाच घुमा दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय

तुझे अक्सा बाच घुमा दूं
आ चलती क्या?

चाचा की चाय पिला दूं
आ चलती क्या?

सुन सुन के बातें पक गई,
तेरे साथ घूम के थक गई,
अरे जाने दे जाने दे, झूठे बहाने से
ऐसे ना सपने दिखा

चुप,
बच्चन से तुझे मिला दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय

हो अदनान से लिफ्ट करा दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
आये हाय, हाय हाय हाय
आये हाय, आये हाय हाय

टांग ना
मेरे मेरे तू रस्ते अड़ा
तू है छोट्टा मैं तुझसे बड़ा
तू है बी.ए. मैं एम्. ए. पढ़ा

सुन बड़े
अच्छे अच्छे हैं रस्ते खड़े
इसके पीचे तो लाखों पड़े
खाली फोकट तू मुझसे भिड़े

सुन सुन के बातें पक गई,
तेरे साथ घूम के थक गई,
अरे जाने दे जाने दे, झूठे बहाने से
ऐसे ना सपने दिखा

तेरी भाई से बात करा दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय

हाँ, तुझे गांधीगिरी सिखा दूं
आ चलती क्या?

yeah! yeah!
gal come and get up on it!
they watch me get up on it!
you make it drop, keep it hot,
till we sweat up on it!

मैं इसका, ये है मेरी
gimme gimme gimme, gimme gimme some
दाल गले ना तेरी
gimme gimme gimme, gimme gimme some tonite
ये मेरी दिलरुबा, नखरे ना यूं दिखा
gimme gimme gimme, gimme gimme some
हाथों में हाथ लेके साथ थोडा चलती क्या
gimme gimme gimme, gimme gimme some tonite

gimme gimme gimme, gimme gimme some
gimme gimme gimme, gimme gimme some tonite

gimme gimme gimme, gimme gimme some
gimme gimme gimme, gimme gimme some tonite

प्यार का
पाठ पढले तू पढले ज़रा
मेरा दिल पाठशाला तेरा
मैं गुरु, तू है चेला मेरा

सुन गुरु
चेला चेला है तेरा करूं
प्यार का पाठ सिखला ना तू
फ़ायदा होते ही किया लव शुरू

सुन सुन के बातें पक गई,
तेरे साथ घूम के थकक गई,
अरे जाने दे जाने दे, झूठे बहाने से
ऐसे ना सपने दिखा

तुझे इसकी भाबी बना दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय

इससे-इच राखी बंधा दूं
आ चलती क्या?

आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय
आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय
आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय
आये हाय, हाय हाय हाय
हाय हाय, हाय हाय हाय
....................................
Tujhe aksa beach ghuma doon-God tussi great ho 2008

Read more...

Oct 12, 2010

आज मैं ऊपर-ख़ामोशी १९९६

आइये थोडा ध्यान भटकाया जाए। पिछले दो गीत आपने सुने वो दर्द
भरे थे। अब एक गीत सुनते हैं जो नयी फिल्म ख़ामोशी से है । इतनी
नयी भी नहीं है ये। सन १९९६ में आई थी दर्शकों के सम्मुख । संजय
लीला भंसाली की फिल्म कहलाती है ये। दर्शकों ने इसको पसंद किया
और इसके गीत भी जम कर सुने। ये गीत जो आप देखेंगे वो झाड़ू डांस
के साथ चालू होता है। झाड़ू सुन्दर भी दिख सकती है गर उसको सुन्दर
से घर में, सुन्दर हाथों में दिखाया जाए। संजय लीला भंसाली का कमाल
है ये। आशा है इसे देख कर गृहिणियों ने झाड़ू से घृणा करना ज़रूर बंद
किया होगा । गीत का फिल्मांकन सलमान खान और मनीषा कोइराला
पर किया गया है। इसे गाया है कुमार शानू और कविता कृष्णमूर्ति ने।
बोल मजरूह साहब के हैं और धुन है जतिन ललित की ।
...................



गीत के बोल:

आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमान नीचे
खामोही मैं आगे ज़माना है पीछे
Tell me ओ खुदा
अब मैं क्या करूं
सीधी कि उलटी चलूँ

आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
Tell me ओ खुदा
अब मैं क्या करूं
चलूँ सीधी कि उलटी चलूँ
आज मैं ऊपर आसमान नीचे

यूंही बिन बात के छलके जाए हंसी
डोले जब हवा लागे गुदुगुदी
यूंही बिन बात के छलके जाए हंसी
डोले जब हवा लागे गुदुगुदी
सम्भलूं गिर पडूं
अरे अरे अरे अरे अरे तौबा क्या करूं
चलूँ सीधे कि उलटी चलूँ

आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
Tell me ओ खुदा
अब मैं क्या करूं
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर आसमान नीचे

हे हे हे हे हे ला ला ला ला ला ला

झूमे जा मौज में, रुकना न जानेजां
देखूं ये तरंग, रूकती है कहाँ
झूमे जा मौज में, रुकना न जानेजां
देखूं ये तरंग, रूकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग
इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ

आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
आज मैं ऊपर आसमान नीचे
आज मैं आगे ज़माना है पीछे
Tell me ओ खुदा
अब मैं क्या करूं
चलूँ सीधी कि उलटी चलूँ
......................................
Aaj main oopar-Khamoshi 1996

Read more...

Oct 29, 2009

कहे तोसे सजना-मैंने प्यार किया १९८९

मैंने जब फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने सुनना चालू किया था
तो सबसे ज्यादा सुना-कबूतर जा जा जा और अब शायद इस गाने
को सबसे ज्यादा सुनता हूँ । इसकी गायिका हैं शारदा सिन्हा । उनको
राम लक्ष्मण कहाँ से ढूंढ लाये ये खोज का विषय हो सकता है ।
उनकी आवाज़ में अलग सी कशिश है। इसके अलावा उनके गाये
गीत मुझे हिन्दी फिल्मों में अभी तक सुनने को नहीं मिले हैं ।
वे भोजपुरी क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका हैं।

ये गीत शारदा सिन्हा ने गाया है ये बात मुझे जबसे फ़िल्म देखी
तभी से मालूम है । मुझे शुरू से ही थोडी अलग हट के सुनाई
देने वाली आवाजें प्रभावित करती रही हैं, शायद इसलिए मुझे
जोहरा बाई अम्बालेवाली, शमशाद बेगम, जगजीत कौर, सपना अवस्थी,
रेशमा, सुनिधि चौहान , पॉप गायिका सुनीता राव और शास्त्रीय गायिका
शुभा मुदगल की आवाजें समान रूप से भाती हैं।

इसके विडियो को देखने के बाद मुझे ये और भी अच्छा लगने लगा.
इसमे हो रही हीरो की जद्दो-जहद और नायिका की बेबसी के भाव
इस गाने में प्राण फूंकते हैं। गाना अपने आप में फ़िल्म का पूरा
ट्रेलर है. इसके निर्देशन के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या प्रशंसा के
पात्र हैं। गीत असद भोपाली ने लिखा है.



गाने के बोल:

कहे तोसे सजना
कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां मैं
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां

मगन अपनी धुन में रहे मोरा सैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
बदरिया सी बरसूँ

हो, बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
जिया तो ये चाहे, तोहे अंग लगाऊं

लाज निगोड़ी मोरी , रोके है पैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां


मैं जग की कोई रीत ना जानूं,
मैं जग की कोई

हो, मैं जग की कोई रीत ना जानूं
मांग का तोहे सिन्दूर मानूं

तू ही चूडियाँ मोरी, तू ही कलियाँ

पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
मोहे लागे प्यारे

हो, मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
दुःख सुख में हर पल, रहूँ संग पिया रे
दरदवा को बांटे, उमर लरकैयां

हो हो, पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

कहे तोहसे सजना, यह तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP