Oct 23, 2017

चूड़ी खनकाई रे-ये है जलवा २००२

काफी दिन से कोई चूड़ी, कंगना, बिंदिया, झुमका गीत नहीं सुना है.
सुनते हैं हिमेश रेशमिया की रेशमी धुन में बंधा एक गीत सन २००२
की फिल्म ये है जलवा से.

सुधाकर शर्मा गीतकार हैं और इसे उदित नारायण संग अलका याग्निक
ने गाया है.

   
   

गीत के बोल:


चूड़ी खनकाई रे
चूड़ी खनकाई रे बोलो कैसा लगता है
मेहँदी रचाई रे 
हाँ मेहँदी रचाई रे  बोलो कैसा लगता है
तेरी चूडियों का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहँदी का रंग पक्का लगता है
लाखों में तू एक सनम  हो ओ ओ
सच्चा लगता है हाय सच्चा लगता है
चूड़ी खनकाई रे बोलो कैसा लगता है
हो ओ ओ
मेहँदी रचाई रे  बोलो कैसा लगता है
तेरी चूडियों का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहँदी का रंग पक्का लगता है
लाखों में तू एक सनम  हो ओ ओ
सच्चा लगता है हाय सच्चा लगता है

चूड़ी खनकाई रे बोलो कैसा लगता है

आ जा आ जा पिया ये श्रृंगार है किया
तड़पे मेरा जिया इंतज़ार है किया
तेरा ये श्रृंगार हम चुराएंगे
आज हद से गुजर जायें
आ रे आ रे आ रे आ रे
बिंदिया चमकाई रे बोलो कैसा लगता है
हो ओ ओ
मेहँदी रचाई रे बोलो कैसा लगता है
तेरी बिंदिया का रंग अच्छा लगता है
तेरी मेहँदी का रंग पक्का लगता है
लाखों में तू एक सनम हो ओ ओ
सच्चा लगता है  हाय सच्चा लगता है

चूड़ी खनकाई रे  बोलो कैसा लगता है

तेरी अंगडाईयाँ उसपे तन्हाईयाँ
लाई नज़दीकियाँ मिट गई दूरियां
तेरा ये सिन्दूर है नसीब अपना
पूरा किया रब ने मेरा सपना
आ रे आ रे आ रे आ रे आ रे
चुनरी लहराई रे बोलो कैसा लगता है
हो ओ ओ
मेहँदी रचाई रे बोलो कैसा लगता है
तेरी चूडियों का रंग अच्छा लगता है
तेरी चुनरी का रंग पक्का लगता है
लाखों में तू एक सनम हो ओ ओ
सच्चा लगता है हाय  सच्चा लगता है

चूड़ी खनकाई रे  बोलो कैसा लगता है
………………………………………………………..
Choodi khankayi re-Ye hai jalwa 2002

Artists: Salman Khan, Amisha Patel

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP