Oct 1, 2017

हे जग पालक सृष्टि के मालिक-काला आदमी १९७८

आज सुनते हैं एक लोकप्रिय फ़िल्मी भजन जिसे आपने कई बार
भक्ति संगीत के कार्यक्रमों में सुना होगा.

वर्मा मालिक का गीत है, लक्ष्मी प्यारे का संगीत और इसे गाया
है मन्ना डे, सुमन कल्यानपुर और कोरस ने.

जिस फिल्म का ये गीत है उसका नाम है काला आदमी जिसमें
सुनील दत्त और सायरा बानो प्रमुख कलाकार हैं. फिल्म का नाम
आपने नहीं सुना होगा.





गीत के बोल:

जय जय कृष्ण कन्हैया
कन्हैया कृष्ण कन्हैया
जय जय कृष्ण कन्हैया
रास रचैया ओ बलराम के भैया
नाग नचैया रास रचैया
पार लगा दो नैया

हो ओ ओ
हे जग पालक सृष्टि के मालिक
हे जग पालक सृष्टि के मालिक
विनती मेरी स्वीकार करो
हे जग पालक सृष्टि के मालिक
हे जग पालक सृष्टि के मालिक
विनती मेरी स्वीकार करो
दे दो शरण अपने चरण में
मुझपे ये उपकार करो
हे जग पालक सृष्टि के मालिक

भटक गए हैं अपने पथ से हो
भटक गए हैं अपने पथ से
आ के राह दिखाओ राह दिखाओ
आ के राह दिखाओ
तुम अपने हो अपने जान के
अपने गले लगाओ
अपने गले लगाओ अपने गले लगाओ
मन को आत्म शक्ति दे कर
मन को आत्म शक्ति दे कर
मेरा भी उद्धार करो

हे जग पालक सृष्टि के मालिक
हे जग पालक सृष्टि के मालिक
जय जय कृष्ण कन्हैया
कन्हैया कृष्ण कन्हैया
जय जय कृष्ण कन्हैया
कन्हैया कृष्ण कन्हैया
जय जय कृष्ण कन्हैया
कन्हैया कृष्ण कन्हैया
.............................................................................
He jagpalak srishti ke malik-Kaala Aadmi 1978

Artist: Pran

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP