Oct 1, 2017

शोला शोला तू भड़के-अंदाज अपना अपना १९९४

सन १९९४ की राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज़ अपना अपना
का शीर्षक गीत सुनते हैं जिसे चार गायकों ने गाया है-एस पी बालू,
देबाशीष दासगुप्ता, बहरोज़ चटर्जी और सपना मुखर्जी ने.

मजरूह सुल्तानपुरी के बोल हैं और तुषार भाटिया का संगीत. जैसा कि
आप जानते हैं फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और
करिश्मा कपूर प्रमुख कलाकार हैं.





गीत के बोल:

शोला शोला दिल बन बन के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हे देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
ओए शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हो देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

तेरी उल्फत तेरी उल्फत तेरी चाहत तेरी चाहत
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
यही अपनी कहानी है
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
होये
..............................................................................
Shola shola-Andaz apna apna 1994

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP