मैने तो खाई कसम-आवारा पागल दीवाना २००२
की दृश्यों से भरपूर फिल्म है. सस्ते में विलायत की सैर करवाने
के लिए निर्देशक का तहे-दिल शुक्रिया.
सुनते हैं फिल्म से एक गीत कश्य कुमार और आरती छाबडिया पर
फिल्माया हुआ. समीर के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है अन्नू मलिक
ने. अभिजीत और सुनिधि चौहान ने इसे गाया है.
गीत के बोल:
एक हसीना एक दीवाना मस्त समां मौसम भी सुहाना
तन्हाई में आँख मिली तो दर्द उठा दिल में अनजाना
एक हसीना एक दीवाना मस्त समां मौसम भी सुहाना
तन्हाई में आँख मिली तो दर्द उठा दिल में अनजाना
मैने तो खाई कसम चाहूँगी तुझको सनम
चाहत पे बस ना चले आ जा लगा लूँ गले
बेचैनियाँ कह रहीं अब तो मिटा फ़ासले
जब से तेरा दीदार हुआ है तीर जिगर के पार हुआ है
जीना मेरा दुश्वार हुआ है मैं तुझपे मरने लगा
एक हसीना एक दीवाना मस्त समां मौसम भी सुहाना
तन्हाई में आँख मिली तो दर्द उठा दिल में अनजाना
क्या प्यास जानां धड़कनों में जगी
छाने लगी है इक नई बेखुदी
ओ पागल करे ये तेरी आशिक़ी
प्यार में दोनो खोने लगे हैं दीवाने से होने लगे हैं
दीवानों का हाल तो देखो जागे जागे सोने लगे हैं
मैने तो खाई कसम चाहूँगी तुझको सनम
चाहत पे बस ना चले आ जा लगा लूँ गले
बेचैनियाँ कह रहीं अब तो मिटा फ़ासले
जब से तेरा दीदार हुआ है तीर जिगर के पार हुआ है
जीना मेरा दुश्वार हुआ है मैं तुझपे मरने लगा
जाने तमन्ना तू रोकना मुझे
मैं दो घडी को आ चुरा लूं तुझे
पलकों तले आ छुपा लूं तुझे
इश्क़ ने ऐसी आग लगाई बेताबी कुछ ऐसी छाई
इक दूजे से मिल गए दोनों दुनिया उनको रोक न पाई
..........................................................................
Maine to khayi kasam-Awara pagal deewana 2002
Artists: Akshya Kumar, Aarti Chhabariya
0 comments:
Post a Comment