Oct 2, 2017

टांग उठा के नाचेंगे-हाउज़फुल ३ २०१६

एक गीत सुना कुछ दिन पहले जिसके बोल थे-टांग उठा के.
ये बोल सुन के एक जीव याद आ जाता है जो हमरे घरों के
इर्द गिर्द घूमता रहता है और इंसान के सबसे करीब माना
जाता है.

बॉलीवुड उदार हो चला है और आगे आने वाले समय में हमें
और भी अनूठे गीत सुनने और देखने को मिलें.

टांग उठा के कौनसा नृत्य हो रहा है उसके लिए आपको ये गीत
देखना पड़ेगा. बिना देखे पता नहीं चलेगा टांग किसने उठाई ?
हिंदी संगीत पर बने अंग्रेजी ब्लोगों की भाषा में कहें तो ये गाना
एक ट्रिब्यूट है कुकुर प्रजाति के लिए. जगह जगह गाने के लिखने
वालों के ४-५ नाम लिखे मिलते हैं. काबिले-तारीफ है ५-६ लोग
मिल कर ऐसी चीजों की रचना कर लेते हैं.



गीत के बोल:

हो नाचेंगे सारी सारी रात
हूँ नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
ओ नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
पी के टल्ली हैं सारे आज टांग उठा के

खाली बत्ती बुझा ले चिनटुक्ले पिनटुक्ले
ये मोमेंट चुरा ले सोचता क्या दीवाने
झूमेगा बॉडी का हर पार्ट टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के

हूँ मैं वाइन की बोतल जिसमे नशा टोटल
आल द गायज़ जस्ट वांट पीस ऑफ मी
मैं क्यूटी क्यूटी थोड़ी सी नॉटी
तेरी मेरी है खूब केमिस्ट्री
हो तू है डिवाइन बेबी
मारे मुझे लाइन बेबी
तबियत होगी मेरी फाईन फाईन फाईन

आ जा करे गोविंदा का डांस
आ जा आ जा करे गोविंदा का डांस टांग उठा के
आ जा करे गोविंदा का डांस टांग उठा के
पी के टल्ली हैं सारे आज टांग उठा के

रोको न मुझको हाँ ओ हो
नाचना मुझको है ओ हो
पुट अप यौर हैंड्स बजे है बैंड
सोयेंगे ना आज रात में
रोको न मुझको हाँ ओ हो
नाचना मुझको है ओ हो
पुट अप यौर हैंड्स बजे है बैंड
सोयेंगे ना आज रात में

ओ हाउसफुल है ये जगह
और डी जे थोड़ा साउंड बढ़ा
जम के ठुमके तू लगा गा गा

ठुमके मारे सारी रात
ठुमके मारे सारी रात टांग उठा के
ठुमके मारे सारी रात टांग उठा के

खाली बत्ती बुझा ले चिनटुक्ले पिनटुक्ले
ये मोमेंट चुरा ले सोचता क्या दीवाने
झूमेगा बॉडी का हर पार्ट टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
…………………………………………………………..
Nachenge saari raat taang utha ke-Houseful 3 2016

Artists: Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh, Jacquline Fernandez, Abhishek Bachchan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP