संडे को बुलाया-आई लव यू १९९२
ना का बराबर रह जाती है कि फिल्म एक लव स्टोरी है. ये बात
हालांकि सभी फिल्म के शीर्षकों के साथ खरी नहीं उतरती. किसी
फिल्म को तो पूरा देख लो तो भी शीर्षक और फिल्म की कहानी
में को कनेक्शन समझ नहीं आता.
सुनते हैं राम लक्ष्मण के संगीत निर्देशन में बना एक गीत जिसे
लता संग एस पी बालू ने गाया है.
गीत के बोल:
संडे को बुलाया मगर तू ना आया
मंडे को बुलाया तो बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
ओ ओ ओ जनवरी में पूछा जवाब नहीं आया
फरवरी में पूछा बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
पहले पहले प्यार को समझ न सके
समझ गए तो फिर रुक न सके
पहले पहले प्यार को समझ न सके
समझ गए तो फिर रुक न सके
तेरी बातें दिल से सोच सोच कर
ठंडी ठंडी आहें हम तो भर न सके
और होंठों से हमको ये कहना पड़ा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
संडे को बुलाया मगर तू ना आया
मंडे को बुलाया तो बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
धीरे धीरे दिल का करार खो गया
होना था कुछ और इकरार हो गया
धीरे धीरे दिल का करार खो गया
होना था कुछ और इकरार हो गया
होते होते होते होते प्यार हो गया
तेरे बिना जीना दुश्वार हो गया
और होंठों से हमको ये कहना पड़ा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
ओ ओ ओ ओ जनवरी में पूछा जवाब नहीं आया
फरवरी में पूछा बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
………………………………………………………………….
Sunday ko bulaya-I love you 1992
Artists: Prashant, Saba
0 comments:
Post a Comment