Showing posts with label Neeti Mohan. Show all posts
Showing posts with label Neeti Mohan. Show all posts

Aug 7, 2019

साडी गली आ जा-नौटंकी साला २०१३

सन २०१३ के सबसे ज्यादा बजे हुए गीतों में एक है फिल्म
नौटंकी साला का गीत. आयुष्मान खुराना और नीति मोहन के
गाये इस गीत के गीतकार हैं-आयुष्मान खुराना, रोचक कोहली
और गुरप्रीत सैनी. तीन लोगों ने मिल के इसे लिखा है हिट
कैसे नहीं होता? धुन भी दो लोगों ने मिल के तैयार की है-
आयुष्मान खुराना और रोचक कोहली.

सुनते हैं वो लोकप्रिय गीत जिसे एक ज़माने में बहुत से लोगों
ने अपने फोन की रिंगटोन बना रखा था. लोगों में युवा ज्यादा
थे. गीत के भाव वैसे भी छोकरों के काम के हैं डोकरों के नहीं.





गीत के बोल:

आ जा तेरियां दुआवां लगियाँ
रब तो मैं अज वी लड़ियाँ
रब तो मैं अज वी लड़ियाँ

साडी गली आ जा सानु चाण वालिये
साडी गली आ जा सानु चाण वालिये
साडी गली आ जा सानु चाण वालिये
तैनू हो कह मारदा फिरां
तैनू हो कह मारदा फिरां

इक वारी आ जा दूर जाण वालिये
इक वारी आ जा दूर जाण वालिये
तैनू हो कह मारदा फिरां
तैनू हो कह मारदा फिरां
हो तैनू हो कह मारदा फिरां

लगदी तू क्यूँ दूर का ख्वाब
लगदी तू क्यूँ दूर का ख्वाब
अँखियाँ चो वाग पायां
अब दिल में लगाना तेरे नाल
दिल में लगाना तेरे नाल

रूह नू वसजा सीने लौं वालिये
इक वारी आ जा दूर जाण वालिये
तैनू हो कह मारदा फिरां
तैनू हो कह मारदा फिरां
हो तैनू हो कह मारदा फिरां

हो हो हो
चिट्ठियाँ तों मिट्ठी तेरी याद आई
आया नी सजना मेरा
कटियाँ जो रातां कल्ले भुल न पायी
दिल विच वासना तेरा

रब तैनू मानया खैर चाहं वालिये
इक वारी आ जा दूर जाण वालिये
तैनू हो कह मारदा फिरां
तैनू हो कह मारदा फिरां
हो तैनू हो कह मारदा फिरां
…………………………………………………………………
Saadi gali aa ja-Nautanki Saala 2013

Artists: Ayushman Khurana, Pooja Salvi

Read more...

Mar 31, 2018

तुमसे मिलने का कीड़ा-एक्शन जैक्सन २०१४

एक गीत सुनते हैं जिसमें विशेष किस्म का कीड़ा
है और सप्ताह के दिनों के बारे में जिक्र है. डेट से
एक समय हम समझा करते थे-एक खजूर, डेट्स
माने बहुत सारे खजूर और डेटिंग मतलब खजूर
के पेढ़ पर चढ़ना वैसा ही जी चने के झाड पर चढा
जाता है. समय गुजरते साथ ही शब्द का वास्तविक
अर्थ समझ आना शुरू हुआ.

जिस गति से सामान्य बोलचाल में प्रयोग होने वाले
जुमलों और गीत के बोलों का अंतर खत्म होता जा
रहा है थोड़े समय बाद चरित्रों का उल्लेख भी गीतों
में प्रयोग होने लगेगा और सुनने में सामान्य लगेगा.

गीत शब्बीर अहमद का है और संगीत हिमेश रेशमिया
का. नीति मोहन संग हिमेश ने इसे गाया है.




गीत के बोल:

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तेरी अदा जुदा है तुझमे एक्स फेक्टर
आ जा सिखा दूं मैं तुझे डेटिंग शेटिंग का चेप्टर
मान ले मेरी बात आ जा आ जा मेरे साथ
आ जा आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तू जो कहे करूँगा मेरे दिल का रिमोट तू
मेरी दिलदार बेंक का बेबी लाखों का नोट तू
मान ले मेरी बात आजा आ जा मेरे साथ
आ जा आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
…………………………………………………….
Tumse milne ka keeda-Action Jackson 2014

Artists: Sonakshi Sinha, Ajay Devgan

Read more...

Oct 2, 2017

टांग उठा के नाचेंगे-हाउज़फुल ३ २०१६

एक गीत सुना कुछ दिन पहले जिसके बोल थे-टांग उठा के.
ये बोल सुन के एक जीव याद आ जाता है जो हमरे घरों के
इर्द गिर्द घूमता रहता है और इंसान के सबसे करीब माना
जाता है.

बॉलीवुड उदार हो चला है और आगे आने वाले समय में हमें
और भी अनूठे गीत सुनने और देखने को मिलें.

टांग उठा के कौनसा नृत्य हो रहा है उसके लिए आपको ये गीत
देखना पड़ेगा. बिना देखे पता नहीं चलेगा टांग किसने उठाई ?
हिंदी संगीत पर बने अंग्रेजी ब्लोगों की भाषा में कहें तो ये गाना
एक ट्रिब्यूट है कुकुर प्रजाति के लिए. जगह जगह गाने के लिखने
वालों के ४-५ नाम लिखे मिलते हैं. काबिले-तारीफ है ५-६ लोग
मिल कर ऐसी चीजों की रचना कर लेते हैं.



गीत के बोल:

हो नाचेंगे सारी सारी रात
हूँ नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
ओ नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
पी के टल्ली हैं सारे आज टांग उठा के

खाली बत्ती बुझा ले चिनटुक्ले पिनटुक्ले
ये मोमेंट चुरा ले सोचता क्या दीवाने
झूमेगा बॉडी का हर पार्ट टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के

हूँ मैं वाइन की बोतल जिसमे नशा टोटल
आल द गायज़ जस्ट वांट पीस ऑफ मी
मैं क्यूटी क्यूटी थोड़ी सी नॉटी
तेरी मेरी है खूब केमिस्ट्री
हो तू है डिवाइन बेबी
मारे मुझे लाइन बेबी
तबियत होगी मेरी फाईन फाईन फाईन

आ जा करे गोविंदा का डांस
आ जा आ जा करे गोविंदा का डांस टांग उठा के
आ जा करे गोविंदा का डांस टांग उठा के
पी के टल्ली हैं सारे आज टांग उठा के

रोको न मुझको हाँ ओ हो
नाचना मुझको है ओ हो
पुट अप यौर हैंड्स बजे है बैंड
सोयेंगे ना आज रात में
रोको न मुझको हाँ ओ हो
नाचना मुझको है ओ हो
पुट अप यौर हैंड्स बजे है बैंड
सोयेंगे ना आज रात में

ओ हाउसफुल है ये जगह
और डी जे थोड़ा साउंड बढ़ा
जम के ठुमके तू लगा गा गा

ठुमके मारे सारी रात
ठुमके मारे सारी रात टांग उठा के
ठुमके मारे सारी रात टांग उठा के

खाली बत्ती बुझा ले चिनटुक्ले पिनटुक्ले
ये मोमेंट चुरा ले सोचता क्या दीवाने
झूमेगा बॉडी का हर पार्ट टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
नाचेंगे सारी सारी रात टांग उठा के
…………………………………………………………..
Nachenge saari raat taang utha ke-Houseful 3 2016

Artists: Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh, Jacquline Fernandez, Abhishek Bachchan

Read more...

May 17, 2016

तूने मारी एंट्रियां-गुंडे २०१४

एक मस्ती वाला गीत चार गायकों की आवाजों में. इसमें
बप्पी के अलावा विशाल दादलानी, के के और नीति मोहन
की आवाजें हैं. बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने जिन्होंने
अपनी वरसेटिलिटी बॉलीवुड में साबित कर दी है. इसकी
धुन बनायीं है सोहेल सेन ने.

आनंद उठायें इस गीत का. ज्यादा विवरण इसके लिए देने
की ज़रूरत नहीं है. रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और प्रियंका
चोपड़ा आपको गीत में नज़र आ जायेंगे.



गीत के बोल:

तूने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे
तन तन तन तन तन तन तन
तूने मारी एंट्रियां रे
दिल में बजी घंटियाँ रे
टन टन टन टन टन टन टन टन
दिल की सुन कमेंट्रियां रे
प्यार की गारंटीयाँ रे

दिल में बजी घंटियाँ रे
टन टन टन टन टन टन टन टन
अरे ताड़ा ताड़ी करना
ना अब नहीं सुधारना
फूटने लगा है, अरे चाहतों का झरना
दिल की ना मरम्मतें हों
ना कोई वारंटीयाँ रे
टन टन टन टन टन टन टन टन

सीटी वीटी, आँखें वांखें, ना यूं मारो
फैंको ना चाहत के दाने
हाँ, मजनू-राँझे सारे झूठे हैं यहाँ पे
झूठे हैं दिल के फसाने
हो.. चाहे तो, ले ले तू
वफा की आज कसमें-वसमें
हो.. ना हूँ मैं, ना है दिल
ज़रा भी देख अपने बस में
पीछे मेरी आशिक़ों की
पूरी पूरी कंट्रीयाँ रे
मैंने मारी एंट्रियां रे...

हाँ मीठी मीठी बातें
करके आना चाहे
भीड़ से नज़दीक प्यारे
हाँ भोले पंछी तू ना समझे के मैं क्या हूँ
शोलों को समझे तू तारे
हो.. जो भी है, जैसी है
मेरी है जान मैंने माना
हो.. जो भी हो, जैसे हो
मैंने है यार तुझको पाना
सेंटी हो के बातें भी
तू कर रहा है सेंटियाँ रे
मैंने मारी एंट्रियां रे...
...........................................................................
Toone maari entriyan-Gunday 2014

Read more...

Jun 15, 2015

जिया जिया रे-जब तक है जान २०१२

नयी पीढ़ी के संगीतकारों में रहमान ही एक ऐसे हैं जिन्होंने किसी
एक गायक गायिका के भरोसे अपनी गाडी नहीं धकाई. उन्होंने कई
गायकों की सेवाएं ली हैं और उनकी बदौलत कई प्रतिभाएं अपने
मुकाम तक पहुँच पाई हैं. इस बात से एक फायदा है कि संगीतकार
का मूल्य बना रहता है. काश पुराने ज़माने के संगीतकार भी ऐसा
कर पाते.

दूसरा पहलू ये भी है कि जैसा गाना हो वैसा गायक या गायिका. इससे
सहूलियत भी हो जाती है. एक कटु सत्य ये है कि किसी गीतकार या
संगीतकार को जनता तवज्जो नहीं देती जितना कि गायक या गायिका
को. ये ट्रेंड अब थोडा बदला है. जैसे जैसे हमारी शिक्षा प्रणाली में
सुधर होता जा रहा है वैसे वैसे जनता अब संगीतकारों को पहचानने
लगी है भले ही उसे अपने पडोसी राज्य की राजधानी का नाम याद न
हो.

आपने फिल्म शोले का एक गीत अवश्य सुना होगा जो डाकुओं के अड्डे
पर हेमा मालिनी फिल्म में गाती है-आ, जब तक है जान, जाने-जहाँ
मैं नाचूंगी. आपको इस फिल्म का नाम शोले के गाने में मिल जायेगा.

गीत गुलज़ार ने लिखा है और इसे गाया है नीति मोहन के साथ सोफिया
अशरफ ने. यकीन मानिये इस गीत को सुनने के पहले तक मुझे सिर्फ
नीति मोहन का नाम मालूम था , उनका गाया कोई गीत भी मुझे याद
नहीं था इसे सुनने के पहले तक.




गीत के बोल:

चली रे, चली रे
जुनूं को लिए
कतरा, कतरा
लम्हों को पीये
पिंजरे से उड़ा
दिल का शिकरा
खुदी से मैंने इश्क किया रे
जिया, जिया रे जिया रे

छोटे-छोटे लम्हों को
तितली जैसे पकड़ो तो
हाथों में रंग रह जाता है
पंखों से जब छोडो तो
वक़्त चलता है
वक़्त का मगर रंग
उतरता है अक्किरा
उड़ते-उड़ते फिर एक लम्हा
मैंने पकड़ लिया रे
जिया जिया रे जिया रे

हलके-हलके पर्दों में
मुस्कुराना अच्छा लगता है
रौशनी जो देता हो तो
दिल जलाना अच्छा लगता है
एक पल सही, उम्र भर इसे
साथ रखना अक्किरा
ज़िन्दगी से फिर एक वादा
मैंने कर लिया रे
जिया जिया रे जिया रे
…………………………………………………………
Jiya jiya re-Jab tak hai jaan 2012

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP