Nov 11, 2017

हम जान लुटा देंगे अपनी-नाचे नागिन बाजे बीन १९६०

नाग नागिन वाली थीम पर काफी फ़िल्में बनी हैं मगर मेरे ख्याल
से सबसे ज्यादा साफक फ़िल्में इनमें जो हैं नागिन(१९५४) और
नागिन(१९७७). इसके बाद फिल्म नगीना का नाम लिया जा सकता
है. ५४ कीनागिन के गीत आज भी चाव से सुने जाते हैं विशेषकर
मन डोले मेरा तन डोले जिसकी धुन आपको कई रिमिक्स और
धार्मिक गीतों में टुकड़ों टुकड़ों में फिट हुई मिल जायेगी.

आज सुनते हैं सन १९६० की फिल्म नाचे नागिन बाजे बीन से एक
गीत सुनते हैं लता मंगेशकर का गाया हुआ. इसे लिखा है मजरूह ने
और संगीत तैयार किया है चित्रगुप्त ने. यह गीत फिल्माया गया है
कुमकुम और चंद्रशेखर पर. फ़िल्मी सांप समझदार और उदार है और
वो गीत समाप्त होने के कुछ सेकण्ड पहले चला जाता है.





गीत के बोल:

हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
हो नाग तुझे डसना होगा मुझको मेहमान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले

हाथों में लगी है मेहँदी इसमें न ज़हर भर देना
हाथों में लगी है मेहँदी इसमें न ज़हर भर देना
कहती है नवेली दुल्हन दुल्हन का सुहाग ना लेना
घूंघट से मेरे क्यूँ खेल रहा मेरे अरमान से पहले

हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले

मैं हार नहीं मानूंगी सुन कार फुफकार तुम्हारी
मैं हार नहीं मानूंगी सुन कार फुफकार तुम्हारी
तू भी दुश्मन बन जा रे दुश्मन है ये दुनिया सारी
दुनिये की तरह ले ले बदला तू भी एहसान से पहले

हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले

जिस राह पे चलता है तू अब उसको बदलना होगा
जिस राह पे चलता है तू अब उसको बदलना होगा
रुक जा नहीं तो तुझको मेरी लाश पर चलना होगा
मेरे प्यार से जो उलझा चाहे उलझे मेरी आन से पहले
ओ नाग तुझे डसना होगा मुझको मेहमान से पहले

हम जान लोटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
हम जान लुटा देंगे अपनी साजन की जान से पहले
.........................................................................
Ham jaan luta denge-Nache nagin baaje been 1960

Artists: Kumkum, Chandrashekhar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP