Nov 10, 2017

चौखट पे तुम्हारी-आँखें १९९३

हर दशक में कुछ पैसा वसूल फ़िल्में बनी हैं. ये फ़िल्में एक
अलग श्रेणी में खड़ी दिखाई देती हैं. ऐसी एक फिल्म है आँखें
जिसमें कादर खान और गोविंदा डबल रोल में हैं. फिल्म में
गोविंदा के साथ चंकी पाण्डे भी हैं.

गीत दो नायक और दो नायिकाओं पर फिल्माया गया है. इसे
गाया है कुमार सानू, मोहम्मद अज़ीज़ और सपना मुखर्जी ने.




गीत के बोल:

चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जायेंगे
जब हम नहीं होंगे तुम्हें हम याद आयेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जायेंगे
मरना है तो ज़ल्दी करो रोने को आयेंगे
मरना है तो ज़ल्दी करो रोने को आयेंगे
रोने को हम पड़ोस की सखियाँ भी लायेंगे
मरना है तो ज़ल्दी करो रोने को आयेंगे

हर बात अपनी झूठी है पर एक बात सच्ची है
तेरे बिना हम जी नहीं सकते तू इतनी अच्छी है
हर बात अपनी झूठी है पर एक बात सच्ची है
तेरे बिना हम जी नहीं सकते तू इतनी अच्छी है
धोखा जिनकी फितरत में है वो क्या वुफ़ा करेंगे
दगा किया है जिन्होंने पहले आगे दगा करेंगे
धोखा भी जायज़ है गोरी प्यार में
एवरीथिंग फेयर है लव और वॉर में

माना चीटर बहुत हैं इस संसार में
धोखा अच्छा नहीं मगर प्यार में
माना चीटर बहुत हैं इस संसार में
धोखा अच्छा नहीं मगर प्यार में
तूने जो ना कर दी हम और कहाँ जायेंगे
तूने जो ना कर दी हम और कहाँ जायेंगे
हम तो मरेंगे सुन के खबर घरवाले मर जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जायेंगे
जब हम नहीं होंगे तुम्हें हम याद आयेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम धम तोड़ जायेंगे

मरने से पहले गर मुझको प्यार तेरा मिल जाता
मैं दूल्हा तू दुल्हन बनती कितना मज़ा फिर आता
मरने से पहले गर मुझको प्यार तेरा मिल जाता
मैं दूल्हा तू दुल्हन बनती कितना मज़ा फिर आता
बुजदिल होते हैं वो ख़ुदकुशी किया करते हैं
दिलवाले तो प्यार जहाँ से छीन लिया करते हैं
पहली आखिरी मेरी एक तमन्ना है
मुझको तो बस तेरा दूल्हा बनना है
जो तेरी मेरी भी वही तमन्ना है
आज से हमको एक दूजे का बनना है
जो तेरी मेरी भी वही तमन्ना है
आज से हमको एक दूजे का बनना है
तूने जो हमें चाहा कुछ और ना हम चाहेंगे
तूने जो हमें चाहा कुछ और ना हम चाहेंगे
तेरे प्यार में मर के फिर जिंदा हो जायेंगे

चौखट पे तुम्हारी हम बारात लायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम बारात लायेंगे
घोड़ी चढ के आयेंगे तुझे ले के जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम बारात लायेंगे
………………………………………………………..
Chaukhat pe tumhari ham-Aankhen 1993

Artists: Rageshwari, Ritu Shivpuri, Govinda, Chunkey Pandey

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP