आँखों से पी ले-रोटी की कीमत १९९०
क्रोस ड्रेसिंग पर. उत्तर भारतीय सिनेमा उस लेखक ने कवर नहीं
किया था. रोचक लेख था वो उससे मुझे एक गीत याद आया.
बॉलीवुड में कई कलाकारों को ये सौभाग्य मिला है प्रतिभावान
निर्देशक और निर्माताओं की बदौलत. उषा उथुप की आवाज़ वाले
कई गीत मिथुन की फिल्मों में हमने सुने थे ८० के दशक की
फिल्मों में. मिथुन के ऊपर कोई गीत उषा उथुप का नहीं फिल्माया
गया था, यही बाकी था वो भी पूरा हो गया.
गीत इन्दीवर का है और संगीत बप्पी लाहरी का. इन्दीवर ने अपनी
हिंदी की शब्द सामर्थ्य के साथ साथ अंग्रेजी की शब्द सामर्थ्य भी
बतलाई है.
गीत में बॉलीवुड के कुछ नामचीन खलनायक और चरित्र अभिनेता
आपको दिखलाई देंगे मसलन गुलशन ग्रोवर, सदाशिव अमरापुरकर,
बोंब क्रिस्टो, विजू खोटे और प्राण.
गीत के बोल:
आँखों से पी ले होठों से पी ले
जीना हो जितना मस्ती मैं जी ले
मुझ जैसा देखा न होगा कहीं
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
हो आँखों से पी ले होठों से पी ले
जीना हो जितना मस्ती मैं जी ले
मुझ जैसा देखा न होगा कहीं
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
आँख मार के करे इशारा सीटी कोई बजाये
दुनिया आगे पीछे घूमे बाहों को फैलाये
आँख मार के करे इशारा सीटी कोई बजाये
दुनिया आगे पीछे घूमे बाहों को फैलाये
जिसने ने भी देखा न भूला कभी
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
हो आँखों से पी ले होठों से पी ले
जीना हो जितना मस्ती मैं जी ले
मुझ जैसा देखा न होगा कहीं
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ले के साथ चला करती हूँ एटम बम के गोले
मेरे हुस्न का जादू ऐसा सर पर चढ़ कर बोले
ले के साथ चला करती हूँ एटम बम के गोले
मेरे हुस्न का जादू ऐसा सर पर चढ़ कर बोले
दिलों मे आग लगाती चलूँ
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
हो आँखों से पी ले होठों से पी ले
जीना हो जितना मस्ती मैं जी ले
मुझ जैसा देखा न होगा कहीं
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
देखो थर्टी सिक्स ट्वेंटी फोर थर्टी सिक्स
……………………………………………
Aankhon se pee le-Roti ki keemat 1990
0 comments:
Post a Comment