Dec 21, 2017

आयेगा आयेगा-कौन कैसे १९८३

अनिल गांगुली निर्देशित फिल्म कौन कैसे का संगीत मधुर है.
इस सस्पेंस फिल्म ने ठीक ठाक व्यवसाय किया था. फिल्म
में उस समय की बहुचर्चित जोड़ी मौजूद है-मिथुन और रंजीता
मगर पेयरिंग थोड़ी अलग है-रंजीता और दीपक पराशर और
दूसरी जोड़ी है मिथुन संग अनीता राज. केमिस्ट्री की जगह थोड़ी
सी फिजिक्स हो गयी है.

इस गाने का मजमून ये है कि नायिका नायक को रिझाने का
प्रयत्न कर रही है. ये इस गीत के बाद में समझ आता है. अगर
आपने फिल्म देखी है तो आपको कहानी के बारे में जानकारी
होगी.

गीत गुलशन बावरा का है और संगीत आर डी बर्मन का. इसे
गाया है आशा भोंसले ने. आपने गौर किया है इस बात पर-आयेगा
आयेगी शब्दों से शुरू होने वाले गीत लगभग सभी लोकप्रिय रहे
हैं. इन सबका फोरफादर तो वही है-फिल्म महल का गीत जिसे
लता ने गाया है-आयेगा आयेगा आयेगा.



गीत के बोल:

आयेगा आयेगा
मेरे सपनों का राजा एक दिन तो आयेगा
डोली में वो मुझको कहीं ले जायेगा
आयेगा मेरे सपनों का राजा एक दिन तो आयेगा
डोली में वो मुझको कहीं ले जायेगा

आ के जवानी ने जाने क्या मुझपे जादू किया
तेरे बिना अब रह ना सकूं मैं आ जा पिया
आ के जव्हानी ने जाने क्या मुज़पे जादू किया
तेरे बिना अब रह ना सकूं मैं आ जा पिया
जाने जां जाने जां
ऐसे ही कब तक तू मुझे तड़पायेगा

दिल ये चाहे तेरी बाहों में रहूँ सदा
कुछ ना बोलूं आँखों से दिल की कहूँ सदा
दिल ये चाहे तेरी बाहों में रहूँ सदा
कुछ ना बोलूं आँखों से दिल की कहूँ सदा
सजना सजना
मेरी उलझी लट तू कब सुलझायेगा
आयेगा डोली में वो मुझको कहीं ले जायेगा
आयेगा मेरे सपनों का राजा एक दिन तो आयेगा
डोली में वो मुझको कहीं ले जायेगा
कहीं ले जायेगा कहीं ले जायेगा
कहीं ले जायेगा
………………………………………………………….
Aayega aayega-Kaun kaise 1983

Artists: Deepak Parashar, Ranjeeta

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP