चुरा के दिल मेरा गोरिया चली-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४
डांस भी देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार के साथ निर्देशकों ने डांस
के मामले में काफी प्रयोग कर लिए हैं और आज भी कर रहे हैं.
इन सब से अक्षय को कोई दिक्कत नहीं है और इस बहाने दर्शक
भी कुछ नृत्यकला के नायब नमूने देख पाती है. शायद निर्देशकों का
ध्यान उनसे भरत नाट्यम या कत्थक करवाने की ओर अभी तक नहीं
गया है.
गीत है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म से. इसमें उनके साथ नायिका हैं
शिल्पा शेट्टी. अन्नू मलिक का संगीत है और इस गीत की धुन में
फिल्म बाजीगर के गीतों के छौंक की गंध आती है. कुमार सानू और
अलका याग्निक ने गीत गाया है जिसे समीर ने लिखा है.
गीत के बोल:
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
हो चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पे मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गयी है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहाँ में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे धीरे चोरी चोरी आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
.................................................................
Chura ke dil mera-Main khiladi tu anadi 1994
Artists: Akshay Kumar, Shilpa Shetty
0 comments:
Post a Comment