Showing posts with label Main khiladi tu anadi. Show all posts
Showing posts with label Main khiladi tu anadi. Show all posts

Aug 28, 2018

पास वो आने लगे ज़रा ज़रा-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

हसरत जयपुरी के बोलों का जादू १९४९ में भी वही था और
१९९४ में भी वही है. बस अंतर उस समय के कलाकारों और
अभिनय की गुणवत्ता का है.

किरदार को शिद्दत के साथ जीते थे वे लोग इसलिए आज
तक उन गानों की गूँज हमें सुनाई देती है. यही बात उस
समय के संगीत के बारे में भी है.

९० के दशक का एक लोकप्रिय गाना सुनते हैं जिसे गाया
है कुमार सानू और अलका याग्निक ने. अन्नू मलिक की
धुन है. सैफ अली खान और रागेश्वरी इसे परदे पर गा रहे
हैं.

वीनस वालों को इस गीत की वीडियो के लिए दिल से शुक्रिया.



गीत के बोल:

पास वो आने लगे ज़रा ज़रा
पास वो आने लगे ज़रा ज़रा
.
.
.
थोडा और पास आ जाएँ तब हम बाकी
के बोल भी चिपका देंगे.

……………………………………………….
Paas wo aane lage zara zara-Main khiladi tu anadi 1994

Artists: Saif Ali khan, Rageshwari

Read more...

Feb 14, 2018

दिल का दरवाज़ा खुला है-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

एक फ़िल्मी इंटरव्यू के कार्यक्रम में प्रस्तुतकर्ता अभिनेता की तरफ
मुखातिब था कि किसी भी फ़िल्मी नायक को पक्का और मजबूत
होने के लिए इन्स्पेक्टर की भूमिका निभाना ज़रूरी है और फिर
कई कलाकारों के नाम गिनाये गए.

गौरतलब है विंटेज युग के कलाकार जयराज और उसके बाद की
पीढ़ी के जगदीश राज ने सबसे ज्यादा इन्स्पेक्टर की भूमिका
निभाई है. फिल्म मैं खिलाडी तू अनाड़ी में भी अक्षय पुलिस
इन्स्पेक्टर बने हैं और उनकी जोड़ी है शिल्प शेट्टी के साथ.

अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी कैरियर के शुरुआत में कई फिल्मों
में ये कारनामा किया है. उसके अलावा फौजी की भूमिका भी वे
अभी तक काफी निभा चुके हैं.

सुनते हैं आज का गीत जिसे अलका याग्निक ने गाया है. इसे
राहत इन्दौरी ने लिखा है और धुन तैयार की अन्नू मलिक ने.
   



गीत के बोल:

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
राजा राजा राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
आ जा आ जा आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

नया सोमवार आएगा साथ तेरे
मेरे हाथ में होंगे फिर हाथ तेरे
मनाएंगे मंगल को दिन ये सुहाना
तो बुध तक चलेगा ये खुशी का तराना
मजा सोमरस का मुझे भी जगा जा
आ जा आ जा आ जा
पड़ा है जो पर्दा वो आ के उठा जा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

नए गुर गुरूवार के सीख लेना
हो हुनर मुझसे कुछ प्यार के सीख लेना
बड़ा शुक्र फिर शुक्रवार अपना होगा
तो पूरा हमारा कोई सपना होगा
तो पूरा हमारा कोई सपना होगा
हाँ हाँ तो इस बार मेरा व्रत भी छुडा जा
आ जा आ जा आ जा
तुझे प्यार कर के कर दूँगी ताजा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा

शनिवार की रात होगी सुहानी
मोहब्बत की दे दे तू कोई निशानी
रविवार के दिन ये पैगाम होगा
के छुट्टी का दिन बस मेरे नाम होगा
के छुट्टी का दिन बस मेरे नाम होगा
हाय मेरी सातों रातें सुहागन बना जा
आ जा आ जा आ जा
मनाएंगे खुशियाँ बजायेंगे बाजा
आ जा आ जा आ जा

दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
दिल का दरवाज़ा खुला है राजा
आठ रोज की तू छुट्टी ले के आ जा
.............................................................
Dil ka darwaja khula-Main khiladi tu anandi 1994

Artist: Shilpa Shetty

Read more...

Dec 3, 2017

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली-मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी १९९४

आज एक लोकप्रिय गीत सुनवाते हैं आपको जिसमें आपको फुर्तीला
डांस भी देखने को मिलेगा. अक्षय कुमार के साथ निर्देशकों ने डांस
के मामले में काफी प्रयोग कर लिए हैं और आज भी कर रहे हैं.
इन सब से अक्षय को कोई दिक्कत नहीं है और इस बहाने दर्शक
भी कुछ नृत्यकला के नायब नमूने देख पाती है. शायद निर्देशकों का
ध्यान उनसे भरत नाट्यम या कत्थक करवाने की ओर अभी तक नहीं
गया है.

गीत है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्म से. इसमें उनके साथ नायिका हैं
शिल्पा शेट्टी. अन्नू मलिक का संगीत है और इस गीत की धुन में
फिल्म बाजीगर के गीतों के छौंक की गंध आती है. कुमार सानू और
अलका याग्निक ने गीत गाया है जिसे समीर ने लिखा है.



गीत  के बोल:

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

हो चुरा के दिल मेरा गोरिया चली

अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पे मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गयी है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली

नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहाँ में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे धीरे चोरी चोरी आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
.................................................................
Chura ke dil mera-Main khiladi tu anadi 1994

Artists: Akshay Kumar, Shilpa Shetty

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP