कहाँ पे नज़र है-तू मेरी मैं तेरा १९७३
शारदा ने कई संगीतमय काम किये हैं फिल्मों में. बतौर
संगीतकार उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीत दिया है. आज
एक गीत आपको सुनवाते हैं फिल्म तू मेरी मैं तेरा से
जिसे शारदा ने गाया है. संगीत संयोजन कुछ कुछ आपको
शंकर जयकिशन के शंकर की याद दिलाएगा.
गीत हसरत जयपुरी ने लिखा है. जिसे मेरा गांव मेरा देश
फेम लक्ष्मी छाया पर फिल्माया गया है. गीत में साथ साथ
ही ढिशुम ढिशुम हो रही है. क्यूँ हो रही है वो आपको बिना
फिल्म देखे समझ नहीं आएगा.
गीत के बोल:
कहाँ पे नज़र है देखता किधर है
जो है तेरे दिल में मुझको खबर है
कहाँ पे नज़र है देखता किधर है
जो है तेरे दिल में मुझको खबर है
ऐसे मुझे क्यूँ देख रहा है
तेरी बनूंगी ज़ल्दी क्या है
ज़ल्दी क्या है हल्दी क्या है
कुछ तो तसल्ली कर ले जालिम
प्यार किया है तुझसे किया है
ऐ क्या इरादा है क्यूँ बेकरार है
कहाँ पे नज़र है देखता किधर है
जो है तेरे दिल में मुझको खबर है
जो तू कहेगा वो ही करूंगी
वादा है वादा तेरा रखूंगी
तेरी रहूंगी तेरी रहूंगी
मेरी बाहों में प्यार नया है
अपना तुझको मान ही लेंगे
हे नीयत तेरी जानूं क्यूँ बेखबर है
कहाँ पे नज़र है देखता किधर है
जो है तेरे दिल में मुझको खबर है
…………………………………………………………
Kahan pe nazar hai-Tu meri main tera 1973
Artists: Laxmi Chhaya,
2 comments:
ये गाना पहली बार देखा है!
३ साल पहले तक मेरे लिए भी पहली बार ही था. इसका ऑडियो काफी
पहले सुना था.
Post a Comment