Jan 1, 2018

आयेगा आयेगा आयेगा-महल १९४९

लिखने वाले को भी नहीं मालूम होगा ये तूफ़ान के पहले की
ख़ामोशी बनेगी. ये तीन शब्द-आयेगा आयेगा आयेगा ने सारे
फिल्म संगीत के समीकरण को बदल दिया. एक रहस्यमयी
फिल्म के लिए ये गीत तैयार किया गया था. उस ज़माने के
प्रतिभाशाली संगीतकार खेमचंद प्रकाश ने इसका संगीत तैयार
किया था जिनकी धुनें बातें करती से प्रतीत होती हैं.

इस गीत में सभी कुछ नपा तुला सा लगता है. इसी फोर्मेट पर
थोड़ी तेज गति में कई भूतिया फिल्मों के गाने बने जिनमें से
अधिकाँश लाता के गाये हुए हैं.

नए साल के शुभारंभ पर इसे ही सुन लेते हैं. जब साल की अंतिम
तिथि पे हम आयेगा आयेगा नया साल करते हैं तो आयेगा आयेगा
वाले गाने को ही सुनें. गीत नक्शब ने लिखा है.





गीत के बोल:

ख़ामोश है ज़माना चुप-चाप हैं सितारे
आराम से है दुनिया बेकल है दिल के मारे
ऐसे में कोई आहट इस तरह आ रही है
जैसे कि चल रहा हैमन में कोई हमारे
या दिल धड़क रहा है इक आस के सहारे

आयेगा आयेगा आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा

दीपक बग़ैर कैसे परवाने जल रहे हैं
दीपक बग़ैर कैसे परवाने जल रहे हैं
कोई नहीं चलाता और तीर चल रहे हैं
तड़पेगा कोई कब तक बेआस बेसहारे
तड़पेगा कोई कब तक बेआस बेसहारे
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे

आयेगा आयेगा आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा


भटकी हुई जवानी मँज़िल को ढूँढती है
भटकी हुई जवानी मँज़िल को ढूँढती है
माझी बग़ैर नैया शाहिल को ढूँढती है
क्या जाने दिल की कश्ती कब तक लगे किनारे
लेकिन ये कह रहे हैं दिल के मेरे इशारे

आयेगा आयेगा आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा
आयेगा आने वाला आयेगा
…………………………………………………………….
Aayega aayega aayega-Mahal 1949

Artist: Madhubala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP