इस दुनिया में ऐ दिल वालों-दिल्लगी १९४९
फिल्म दिल्लगी से जिसे श्याम पर फिल्माया गया है. इसके बोल
हैं शकील बदायूनीं के और धुन है नौशाद की.
फिल्म में कई कर्णप्रिय गीत हैं. फिल्म की नायिका सुरैया के जो
गाने हैं वो काफी लोकप्रिय रहे हैं अपने युग में और आज भी उतने
ही चाव से सुने जाते हैं. ओवरआल पूरा एल्बम ही बढ़िया है.
गीत के बोल:
इस दुनिया में ऐ दिलवालों
दिल का लगाना खेल नहीं
उल्फ़त करना खेल है लेकिन
कर के निभाना खेल नहीं
जबसे हुए हैं दूर वो हमसे
जबसे हुए हैं दूर वो हमसे
ढूँढ रही है उनको नज़र
ढूँढ रही है उनको नज़र
हाय रे ओ बेदर्द ज़माने
हाय रे ओ बेदर्द ज़माने
ये भी नहीं है उनको ख़बर
ये भी नहीं है उनको ख़बर
आग लगी है दिल में कुछ ऐसी
जिसका बुझाना खेल नहीं
इस दुनिया में ऐ दिलवालों
दिल का लगाना खेल नहीं
लाख सताएँ प्यार के दुश्मन
लाख सताएँ प्यार के दुश्मन
भूल सकेंगे उनको न हम
भूल सकेंगे उनको न हम
और बढ़ेगी उनकी मोहब्बत
और बढ़ेगी उनकी मोहब्बत
जितने भी होंगे ज़ुल्म-ओ-सितम
जितने भी होंगे ज़ुल्म-ओ-सितम
कह दे ये कोई नादानों से
हमको पिटाना खेल नहीं
इस दुनिया में ऐ दिलवालों
दिल का लगाना खेल नहीं
………………………………………………….
I sduniya mein ae dil walon-Dillagi 1949
Artist: Shyam
0 comments:
Post a Comment