Jan 29, 2018

सरकाए लेयो खटिया-राजा बाबू १९९४

हिंदी फिल्मों के कुछ गीत ऐसे हैं जिन्हें कम कैलोरी जलाने
वाला गीत भी कह सकते हैं. अगर आप उन मूवमेंट्स को
फोलो करें तो अच्छी खासी कसरत हो सकती है. आपको फिर
एक्सरसाइज़ के किसी वीडियो देखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

गीत सुनते हैं राजा बाबू फिल्म से जिसमें गीत के पहले इस
फिल्म की नायिका शोले फिल्म में धर्मेन्द्र वाला ड्रामा कर
रही है. हमारी फिल्मों का कैसा भाई-बहन जैसा अटूट सम्बन्ध
होता है. ये कुछ कुछ ऐसा भी है मानो किसी दृश्य विशेष का
रिवीज़न करवाया जा रहा हो.

इस गीत के बोल पर एक समय काफी चर्चा हुई थी. आज के
समय के हिसाब से ये सोबर कहलाने लगा है. सर्दी का मौसम
है और मुझे सर्दी पर कोई गीत नहीं सूझ रहा था इसलिए आपके
लिए ये प्रस्तुत कर रहा हूँ. गौरतलब है इस सर्दी वाले गीत में
शाल, रजाई, कम्बल इत्यादि का प्रयोग नहीं हुआ है. पतले से
कपड़ों और पतली ओढने की चादर में तो सर्दी लगेगी ही.

गीत कुमार सानू और पूर्णिमा ने गाया है. आनंद मिलिंद इसके
संगीतकार हैं और ये क्लासिक गीत लिखा है समीर ने.




गीत के बोल:

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया
हो सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे

सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे

गर्मी में माथे से टपके पसीना
गर्मी में माथे से टपके पसीना
भाये ना बारिश का टिप टिप महीना
हाँ गर्मी में माथे से टपके पसीना
भाये ना बारिश का टिप टिप महीना
सुई चुभे कोई शोला सा भड़के
सुई चुभे कोई शोला सा भड़के
माने ना बैरी जिया मोरा धडके
ठुकराए नहीं बतियाँ जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो

सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे

पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
हाँ पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
कितना सताये है मौसम बेदर्दी
पड़ने लगी है कडाके की सर्दी
कितना सताये है मौसम बेदर्दी
ऐसे में कैसे सहें हम जुदाई
ऐसे में कैसे सहें हम जुदाई
बाहों में ले के ओढा दो रजाई
तरसाए बड़ी रतियाँ जाड़ा लगे
हो सरकाए लेयो

सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
जाड़े में बलमा प्यारा लगे
हो सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो खटिया जाड़ा लगे
सरकाए लेयो तकिया जाड़ा लगे
………………………………………………………………..
Sarkaye leyo khatiya-Raja Babu 1994

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP