याराना यार का-साथी १९९१
फिल्म साथी से. नदीम श्रवण के संगीत वाले इस गीत को गाया
है कुमार सानू और विपिन सचदेवा ने.
इसे फिल्माया गया है क्रिकेटर टर्न्ड फ़िल्मी हीरो मोहसिन खान
और आदित्य पंचोली पर. मोहसिन खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं. क्रिकेट से बॉलीवुड में घुसे, ३-४
फिल्मन में काम किया, रीना रॉय से शादी की. कुछ समय बाद
दोनों का फ़िल्मी कैरियर समाप्त हो चला.
गीत के बोल:
ज़मीन आसमां मिल जायें ये तो फिर भी मुमकिन है
मगर एक यार दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलता है
याराना यार का न कभी छूटेगा
याराना यार का ना कभी छूटेगा
तेरा नाम ले ले कर मेरा दम टूटेगा
याराना यार का ना कभी छूटेगा
जहाँ गिरे पसीना तेरा मैं तो ख़ून बहा दूँगा
जहाँ गिरे पसीना तेरा मैं तो ख़ून बहा दूँगा
तू ही तू है दिल में मेरे चीर के दिल दिखला दूँगा
क रूठूँ जो तुझसे मैं तो ख़ुदा रूठेगा
तेरा नाम ले ले कर मेरा दम टूटेगा
याराना यार का ना कभी छूटेगा
एक हैं अपने सपने साथी तू जाने मैं जानूँ
एक हैं अपने सपने साथी तू जाने मैं जानूँ
अपने दिल के नेक इरादे चेहरे से पहचानूँ
अपना प्यार मेरे यार कोई क्या लूटेगा
तेरा नाम ले ले कर मेरा दम टूटेगा
याराना यार का ना कभी छूटेगा
तेरा नाम ले ले कर मेरा दम टूटेगा
..........................................................................
Yarana yaar ka-Sathi 1991
Artists: Aditya Pancholi, Mohsin Khan
0 comments:
Post a Comment