Mar 31, 2018

आ जा मेरे प्यार के सहारे-हमसाया १९६८

आशा भोंसले जिन गीतों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हैं उनमें से एक
और पेश है हमसाया फिल्म से. माला सिन्हा पर फिल्माए गए
आशा के गीत कम हैं और ये उन सब में बिलकुल अलग है और
काफी लोकप्रिय भी.

गीत फिल्म में से गायब है और ये सोचने वाली बात है कि नैयर
के बेहतर गाने कई फिल्मों से उड़ा दिए गए. सन १९७४ की फिल्म
प्राण जाए पर वचन ना जाए का सबसे बेहतरीन गीत जिसके लिए
नैयर को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था वो भी फिल्म से नदारद
है.




गीत के बोल:

आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा


मैं भी ज़रा जानूं वो कौन बेवफा है
जिसके ख्याल में तू ऐसा खो गया है
मैं भी ज़रा जानूं वो कौन बेवफा है
जिसके ख्याल में तू ऐसा खो गया है
हा आ आ हा आ आ हा आ आ आ
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा


जितने भी गम हैं तुम्हारी जिंदगी में
चाहो तो बदल दूं मैं प्यार की खुशी में
जितने भी गम हैं तुम्हारी जिंदगी में
चाहो तो बदल दूं मैं प्यार की खुशी में
हा हा आ हा हा आ हा हा आ
हो हो ओ हो हो ओ हो हो ओ आ
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा
.................................................................................
Aa ja mere pyar ke sahare-Humsaya 1968

Artists: Joy Mukherji, Mala Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP