Showing posts with label Humsaya. Show all posts
Showing posts with label Humsaya. Show all posts

Sep 20, 2019

ओ कन्हैया ओ कन्हैया-हमसाया १९६८

सुनते हैं बांके बिहारी को याद करता गीत एस एच बिहारी
का लिखा हुआ. गीत आशा भोंसले ने गाया है जिसे कम्पोज़
किया है ओ पी नैयर ने.

ओ पी नैयर को भक्ति गीत कम्पोज करने के मौके कम मिले
क्यूंकि उन्हें फ़िल्मी कथानक वैसे नहीं मिले जिनमें भजनों की
आवश्यकता ज्यादा हो. इसके अलावा उनके उल्लेखनीय भक्ति
गीतों में नया दौर का गीत है.

ऐसे कथानक सबसे ज्यादा एस एन त्रिपाठी, अविनाश व्यास
और चित्रगुप्त, को मिले. यूँ भी कह सकते हैं प्रमुख संगीतकारों
ने धार्मिक कथानकों में अपना योगदान देने में ना के बराबर
रूचि दिखलाई. इसे भगवान से डर का नाम कह लें या फिल्म
और फिल्म के संगीत फ्लॉप होने का डर.




गीत के बोल:

ओ कन्हैया ओ कन्हैया
ओ कन्हैया कन्हैया कन्हैया कन्हैया
ओ कन्हैया कन्हैया कन्हैया

आज पनघट पे है तेरी राधा अकेली खड़ी
तेरी राधा अकेली खड़ी
ओ कन्हैया

मन ये कहता है अब न पुकारूं तुझे
प्यार कहता है कैसे बिसारुं तुझे
प्रीत की रीत कैसे बदल दूँ भला
नैन कहते हैं हरदम निहारुं तुझे
आ भी जा साँवरे
आ भी जा साँवरे फिर छेड़ दे
फिर छेड़ दे रे वहीं बाँसुरी

ओ कन्हैया
ओ कन्हैया कन्हैया कन्हैया
आज पनघट पे है
तेरी राधा अकेली खड़ी
तेरी राधा अकेली खड़ी
ओ कन्हैया

मन के मंदिर में मैंने बिठाया तुझे
अपना सब कुछ ही मैंने बनाया तुझे
तेरी पूजा में मैं तो रही रे मगन
और भगवान बनना न आया तुझे
आ भी जा सांवरे
आ भी जा सांवरे फिर छेड़ दे
फिर छेड़ दे रे वहीं बाँसुरी

ओ कन्हैया
ओ कन्हैया कन्हैया कन्हैया
आज पनघट पे है
तेरी राधा अकेली खड़ी
तेरी राधा अकेली खड़ी
ओ कन्हैया
…………………………………
O Kanhaiya o Kanhaiya-Humsaya 1968

Artists: Sharmila Tagore, Joy Mukherji

Read more...

Apr 2, 2018

बड़ी मुश्किल से काबू में-हमसाया १९६८

एक बेहतरीन युगल गीत सुनते हैं फिल्म हमसाया से. कवियों और
गीतकारों की कल्पनाओं पर कभी कभी दांतों तले उँगलियाँ दबाने
का मन करता है.

कहते हैं जब आप खुश होते हैं तो गाने की धुन सुनते हैं मगर जब
आप दुखी होते हैं तब आप बोलों का अर्थ समझते हैं. इस गीत को
मैंने कई बार सुना मगर एक दिन इसके बोल ध्यान लगा कर सुने
तो मैं इसका मुरीद हो गया. गीत की आधी ब्यूटी उसके मुखड़े के
पहले की पंक्तियों में है.

हसरत जयपुरी की कलम से निकला ये गीत फिल्म हमसाया के लिए
महेंद्र कपूर और आशा भोंसले ने गाया है. संगीत ओ पी नैयर का है.
जिंदगी की कई परतें दुःख की घड़ियों में ही खुला करती हैं.




गीत के बोल:

आज की रात कभी खत्म ना होने पाए
रोज होती है सहर आज ना होने पाए
आज की रात पे गुलशन की बहारें कुर्बान
चाँद से कह दे कोई आज ना खोने पाए
बड़ी मुश्किल से काबू में दिल-ए-दीवाना आया है
बड़ी मुश्किल से काबू में दिल-ए-दीवाना आया है
नहीं है कुछ खबर अपनी नशा उल्फत का छाया है

तुम्हारा था तुम्हारा हूँ तुम्हारा था तुम्हारा हूँ
तुम्हारा था तुम्हारा हूँ तुम्हारा ही रहूँगा मैं
तुम्हीं को दे दिया ये दिल तुम्हीं पे जान भी दूंगा मैं
मेरी पलकों पे देखो प्यार की पलकों का साया है
बड़ी मुश्किल से काबू में दिल-ए-दीवाना आया है

कोई देखे तुम्हें दिल तो गवारा कर नहीं सकती
कोई बाहों में ले ले भी गवारा कर नहीं सकती
मिटा कर अपनी हस्ती को तुम्हें अपना बनाया है
नहीं है कुछ खबर अपनी नशा उल्फत का छाया है

मुबारक हो तुम्हें ये प्यार ये घड़ियाँ मोहब्बत की
मुबारक हो तुम्हें ये प्यार ये घड़ियाँ मोहब्बत की
न कम हों रहती दुनिया तक कभी खुशियाँ मोहब्बत की
न कम हों रहती दुनिया तक कभी खुशियाँ मोहब्बत की
दुआ देने यहाँ अपना तो क्या बेगाना आया है
नहीं है कुछ खबर अपनी नशा उल्फत का छाया है

मोहब्बत एक शोला है तुम्हें समझाऊँ मैं कैसे
मोहब्बत एक शोला है तुम्हें समझाऊँ मैं कैसे
जामन सामने है बात ये बतलाऊँ मैं कैसे
तुम्हारी रौशनी देखी तो ये परवाना आया है
बड़ी मुश्किल से काबू में दिल-ए-दीवाना आया है
नहीं है कुछ खबर अपनी नशा उल्फत का छाया है
…………………………………………………………
Badi mushkil se kaboo mein-Humsaya 1968

Artists: Maloom nahin

Read more...

Apr 1, 2018

मुझे मेरा प्यार दे दे-हमसाया १९६८

फिल्म हमसाया से अगला गीत सुनते हैं जिसे आशा और रफ़ी
ने गाया है. शेवन रिज़वी के बोल हैं और ओ पी नैया का संगीत.
फिल्म में दो नायिकाएं हैं-माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर.

गीत में शायद खंडाला की घाटियाँ दिखलाई दे रही हैं जिन्हें ढेर
सारी फिल्मों में हम देख चुके हैं. उसके बाद एकदम से ऋतु
बदल जाती है गीत में और शायद किसी ठन्डे प्रदेश का दृश्य है.
एक गीत में ही कितनी जगह की मुफ्त सैर करवा देते हैं फिल्म
वाले.

जूडे में  गमला, चिड़िया का घोंसला, फूलगोभी इत्यादि सीरीज़ के
अंतर्गत कोई गीत देखे कई दिन हो गए थे इसलिए ये आपको
आज सुनवा और दिखला दिया है.




गीत का ऑडियो




गीत के बोल:

तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया के तूने
गले फिर लगा लिया है
तेरा शुक्रिया के तूने
गले फिर लगा लिया है
मैंने दिल के टुकड़े चुन कर
मैंने दिल के टुकड़े चुन कर
नया दिल बना लिया है
नया दिल बना लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे

तुझे पा के खो दिया था
तुझे खो के पा लिया है
जहाँ ख़ाक उड़ रही थी
जहाँ ख़ाक उड़ रही थी
वहीँ घर सजा लिया है
वहीँ घर सजा लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे

तेरी याद मेरा मंदिर
तेरा प्यार मेरी पूजा
तेरी याद मेरा मंदिर
तेरा प्यार मेरी पूजा
तुझे मैंने इतना पूजा
तुझे मैंने इतना पूजा
के खुदा बना लिया है
के खुदा बना लिया है

मुझे मेरा प्याज दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
.......................................................................
Mujhe mera pyar de do-Humsaya 1968

Artists: Joy Mukherji, Sharmila Tagore

Read more...

Mar 31, 2018

आ जा मेरे प्यार के सहारे-हमसाया १९६८

आशा भोंसले जिन गीतों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हैं उनमें से एक
और पेश है हमसाया फिल्म से. माला सिन्हा पर फिल्माए गए
आशा के गीत कम हैं और ये उन सब में बिलकुल अलग है और
काफी लोकप्रिय भी.

गीत फिल्म में से गायब है और ये सोचने वाली बात है कि नैयर
के बेहतर गाने कई फिल्मों से उड़ा दिए गए. सन १९७४ की फिल्म
प्राण जाए पर वचन ना जाए का सबसे बेहतरीन गीत जिसके लिए
नैयर को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था वो भी फिल्म से नदारद
है.




गीत के बोल:

आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा


मैं भी ज़रा जानूं वो कौन बेवफा है
जिसके ख्याल में तू ऐसा खो गया है
मैं भी ज़रा जानूं वो कौन बेवफा है
जिसके ख्याल में तू ऐसा खो गया है
हा आ आ हा आ आ हा आ आ आ
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा


जितने भी गम हैं तुम्हारी जिंदगी में
चाहो तो बदल दूं मैं प्यार की खुशी में
जितने भी गम हैं तुम्हारी जिंदगी में
चाहो तो बदल दूं मैं प्यार की खुशी में
हा हा आ हा हा आ हा हा आ
हो हो ओ हो हो ओ हो हो ओ आ
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
देखो देखो देखो क्या समां है
आ जा के अभी तो दिल जवान है
आ जा मेरे प्यार के सहारे अभी अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी कभी
आ जा आ जा आ जा आ जा आ जा
.................................................................................
Aa ja mere pyar ke sahare-Humsaya 1968

Artists: Joy Mukherji, Mala Sinha

Read more...

May 20, 2017

कितना हसीं है ये जहां-हमसाया १९६८

सन १९६८ की फिल्म हमसाया से एक गीत सुनते हैं जो कि
माला सिन्हा पर फिल्माया गया है. एक स्टेज पर कार्यक्रम
हो रहा है, जापानी वेशभूषा में नर्तकियाँ नाच रही हैं उनमें
हमारी देसी नायिका भी जापानी सी लग रही है. दर्शक दीर्घा
में नायक और हीरोईन नंबर २ बैठे हैं.

गीत हसरत जयपुरी का है जो कि नैयर के संगीत में हसरत
के कुछ गिनती के गीतों में से एक है.




गीत के बोल:

कितना हसीं है ये जहां आँखों से बरसें मस्तियाँ
बरसों की प्यास बुझी है उल्फत भी नाच उठी है
देखा तुम्हें जो मेरी जां
कितना हसीं है ये जहां आँखों से बरसें मस्तियाँ
बरसों की प्यास बुझी है उल्फत भी नाच उठी है
देखा तुम्हें जो मेरी जां
कितना हसीं है ये जहां

पूछो ना हाय मेरा हाल मस्ताना हो गई मेरी चाल
पूछो ना हाय मेरा हाल मस्ताना हो गई मेरी चाल
मैं भी तेरी हूँ जानेमन आँखों में आँखें ज़रा डाल

कितना हसीं है ये जहां आँखों से बरसें मस्तियाँ
बरसों की प्यास बुझी है उल्फत भी नाच उठी है
हो देखा तुम्हें जो मेरी जां
कितना हसीं है ये जहां

ढूंढें थे सातों आसमान लाखों सितारे थे हैरान
ढूंढें थे सातों आसमान लाखों सितारे थे हैरान
खोया था प्यार मिल गया देखो जी मेहरबान

कितना हसीं है ये जहां आँखों से बरसें मस्तियाँ
बरसों की प्यास बुझी है उल्फत भी नाच उठी है
हो देखा तुम्हें जो मेरी जां
कितना हसीं है ये जहां आँखों से बरसें मस्तियाँ
बरसों की प्यास बुझी है उल्फत भी नाच उठी है
देखा तुम्हें जो मेरी जां
कितना हसीं है ये जहां
…………………………………………………..
Kitna haseen hai ye jahan-Humsaya 1968

Artists: Mala Sinha, Joy Mukherji, Sharmila Tagore

Read more...

Jun 14, 2012

वो हसीं दर्द दे दो-हमसाया १९६८

आज एक मकान में सूखते कपड़ों के बीच एक साये(petticoat) को सूखते  
देख एक कहावत याद आई-गर्दिश में साया भी साथ छोड़ देता है। उस
कहावत के याद आते आते एक हमसाये की याद भी आई जो अचानक
से गायब हो गया था समय के थपेड़ों में। लोग क्यूँ गायब हो जाते हैं
इसका पुख्ता जवाब मिलना असंभव सा है।

खैर फिल्म हमसाया से एक बेहद लोकप्रिय गीत सुनते हैं आज जिसे
गाया है आशा भोंसले ने। इसे फिल्माया गया है माला सिन्हा और जॉय
मुखर्जी पर। माला सिन्हा पर फिल्माए लता के गाये हिट गीत आपने
बहुतेरे सुने होंगे, ये दुर्लभ सा है। क्यूँ ना हो, फिल्म में संगीत नैयर का
जो है। अब नैयर हैं तो लता के गीत आपको फिल्म में कैसे मिल सकते
हैं भाई ? गीत शेवान रिज़वी साहब ने लिखा है

गीत क्या है जनाब   आवाज़ और वाद्य यंत्रों की आवाजों का अद्भुत मिश्रण
है और किसी भी आवाज़ की अनुपस्थिति की कल्पना करना असंभव सा
है। गीत की ताल मनमोहक किस्म की है जो दिमाग की सीढियां तुरंत ही
चढ़ जाती है।




गीत के बोल:

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझ पे डालो, कि मैं ज़िंदगी बना लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ

मैं तुमसे मांगती हूँ, ज़रा अपना हाथ दे दो
मुझे आज ज़िंदगी की, वो सुहागरात दे दो
जिसे ले के कुछ मांगूं, और मांग में सजा लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझ पे डालो, कि मैं ज़िंदगी बना लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ

मेरी आरज़ू तो देखो, तुम्हें सामने बिठा कर
कभी दिल के पास लाकर, कभी दिलरुबा बना कर
कोई दास्तान सुन लूँ, कोई दास्तां सुना लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझ पे डालो, कि मैं ज़िंदगी बना लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ

मैंने प्यार के अलावा कभी तुमसे कुछ ना माँगा
तुम्हें जाने क्या समझ कर मैंने हर कदम पे चाहा
मेरा आज फैसला है तुम्हें हमसफ़र बना लूं

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
वो निगाह मुझ पे डालो, कि मैं ज़िंदगी बना लूँ

वो हसीन दर्द दे दो, जिसे मैं गले लगा लूँ
..........................................
Wo haseen dard de do-Humsaya 1968

Read more...

Oct 26, 2009

दिल की आवाज़ भी सुन-हमसाया १९६८

"इश्क़ मासूम है इल्जाम लगाने पे ना जा" । ये पंक्तियाँ
बारंबार याद आती हैं। इनसे एक वाकया जुडा है । हुआ यूँ
एक लड़का अपने पड़ोस की एक लड़की को लेके भाग गया।
ये शायद १९७५ की बात है। बहुत दिन बीतने के बाद दोनों
लौट आए, कैसे लौटे , या लौटाए गए याद नहीं , मगर इस घटना के
बाद उस लड़की की ज़िन्दगी नर्क बन गई। करमजली, जनमजली
की उपाधियाँ उसको दिन में सैंकडों बार दी जाती । लड़की मासूम सी
थी और उसका दोष उतना नहीं था जितना उस मक्कार से दिखने वाले
युवक का। एक दिन इस विषय पर मित्रों के बीच चर्चा हो रही थी और
दूर किसीके ट्रांजिस्टर सेट पर ये गाना बजना शुरू हुआ। गाना चलता रहा
लेकिन जैसे ही ये पंक्तियाँ आई, हमारे दिमाग की सुई अटक गई। तभी से
इस गाने के शुरू होते ही वो लाइन दिमाग में घूमती है -इश्क़ मासूम है....
शेवान रिज़वी के लिखे गाने को धुन में बांधा है ओ पी नय्यर ने और गायक
.....आपको पता है, कौन है....... ;)



गाने के बोल:

दिल की आवाज़ भी सुन
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा

इक नज़र देख ले
इक नज़र देख ले जीने की इजाज़त दे दे
रूठने वाले वो पहली सी मुहब्बत दे दे
इक नज़र देख ले जीने की इजाज़त दे दे
रूठने वाले वो पहली सी मुहब्बत दे दे

इश्क़ मासूम है
इश्क़ मासूम है, इलज़ाम लगाने पे न जा

वक़्त इनसान पे
वक़्त इनसान पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़के साया भी चला जाता है
वक़्त इनसान पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़के साया भी चला जाता है

दिन भी निकलेगा कभी
दिन भी निकलेगा कभी, रात के आने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा

दिल की आवाज़ भी सुन

मैं हक़ीक़त हूँ
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मुहब्बत की रुलाऊँगा तुझे
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मुहब्बत की रुलाऊँगा तुझे

दाग दिल के नहीं
दाग दिल के नहीं मिटते हैं मिटाने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा

दिल की आवाज़ भी सुन मेरे .....

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP