इलाही तू सुन ले हमारी दुआ-छोटे नवाब १९६१
सुनते हैं. इसे महमूद पर फिल्माया गया है.
शैलेन्द्र के बोल हैं और आर डी बर्मन का संगीत. ये रफ़ी का
आर डी बर्मन के संगीत निर्देशन में गाया पहला गीत है.
फिल्म छोटे नवाब भी आर डी बर्मन की पहली फिल्म है
बतौर संगीतकार.
गीत के बोल:
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमें सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमतें राह रोशन करें
सलामत रहे साया माँ-बाप का
इलाही तू सुन ले
हमसे लेकर उमर सारी नींद दे दे उन्हें
दर्द उनके दे दे हमें
बुरी ये घड़ी टाल दे ए ख़ुदा
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमें सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
नाज़ उठाए जिसने पाला प्यार हरदम दिया
हो न हमसे वो जुदा
तू उम्मीद का ये दीया मत बुझा
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमें सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
सिवा तेरे मालिक मेरा कौन है यहाँ
बेवफ़ा ये है जहाँ
कहीं तू भी हमको न देना भुला
इलाही तू सुन ले हमारी दुआ
हमें सिर्फ़ एक आसरा है तेरा
तेरी रहमतें राह रोशन करें
सलामत रहे साया माँ-बाप का
इलाही तू सुन ले
...................................................................
Ilahi too sun le hamari dua-Chhote nawab 1961
Artist: Mehmood
0 comments:
Post a Comment