प्यार करता जा-भूत बंगला १९६५
का लेबल लग जाए तो ऐसी चिपकता है बिना गोंद-कतीरे के,
उसे छुडाना मुश्किल हो जाता है.
मन्ना डे के साथ कम ही संगीतकार गंभीरता से पेश आये हैं.
अधिकाँश ने उनसे हास्य गीत ज्यादा गवाए सिंवाए एक जोड़ी
के-शंकर जयकिशन. मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा बढ़िया गीत
अगर किसी ने मन्ना डे को दिए हैं तो वे शंकर जयकिशन ही
हैं. उसके बाद आप एस एन त्रिपाठी को याद कर लीजिए.
कुछ इक्का दुक्का सामान्य गीत जो अन्य संगीतकारों ने उनसे
गवाए उनमें से एक आज सुनते हैं. फिल्म है भूत बंगला जो
सन १९६५ की फिल्म है जिसमें महमूद नायक हैं.
गीत हसरत जयपुरी का है और संगीत आर डी बर्मन का. गीत
की मुखड़े वाली पंक्तियाँ इको वाले अंदाज़ में दोहराई गई हैं. गीत
उपदेशात्मक किस्म का है.
गीत के बोल:
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
कांटों में भी गुल खिला
कांटों में भी गुल खिला
हे हे हे हे
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
कांटों में भी गुल खिला
कांटों में भी गुल खिला
हे हे हे हे
प्यार करता जा
हम नौजवां मस्ती भरे
धरती पे हम आसमान हैं
सब झूमने वाले
कौन है क्या किसे है खबर
पहले तो हम इंसान हैं
हम हिम्मत वाले
हे हे हे हे
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
कांटों में भी गुल खिला
कांटों में भी गुल खिला
हे हे हे हे
प्यार करता जा
छोटा बड़ा कोई भी हो
अपने लिए सभी एक हैं
ये प्यार धरम है
सबसे गल्ले मिल के चलो
जग बेवफा सभी नेक हैं
ये प्यार का रंग है
हे हे हे हे
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
कांटों में भी गुल खिला
कांटों में भी गुल खिला
हे हे हे हे
प्यार करता जा
दिल की अगन बढ़ती रहे
जलते रहें मीठी आग में
हम प्यार के राही
गुंचा-ए-दिल खिल ही गया
है वो असर मेरे राग में
दिल दिल से मिले हैं
हे हे हे हे
प्यार करता जा प्यार करता जा
दिल कहता है दिल कहता है
कांटों में भी गुल खिला
कांटों में भी गुल खिला
हे हे हे हे
प्यार करता जा
प्यार करता जा
प्यार करता जा
………………………………………………………..
Pyar karta ja-Bhoot bangle 1955
Artists: Mehmood, Tanuja
0 comments:
Post a Comment