बता मेरे मोती मैं क्या करूं-चट्टान सिंह १९७५
अभिनय है. उन्होंने डाकू की भूमिका एक आध फिल्म में
और की है मगर सबसे ज्यादा कवरेज उन्हें इसी फिल्म में
मिला है.
फिल्म जब रिलीज़ हुई थी तब इसका एक गीत काफी फेमस
हुआ था खास कर युवाओं के बीच. गीत में विनोद मेहरा और
योगिता बाली एक पालतू कुत्ते से प्रश्न कर रहे हैं कि क्या
किया जाए. इंसान को जब कुछ समझ ना आये तो ये भी
कर के देख लेने में क्या हर्ज है. हम तो इसी गीत को देखने
सिनेमा गृह गए थे.
ये अनूठा गीत लिखा है वर्मा मलिक ने और किशोर कुमार
संग आशा ने इसे गाया है कल्याणजी आनंदजी की धुन पर.
कल्याणजी आनंदजी किशोर कुमार के लिए काफी मनोरंजक
गीत बना चुके हैं.
इस ब्लॉग पर आ कर विशेष किस्म की गतिविधियों में संलग्न
वो पाठक जो कंट्रोल सी और कंट्रोल एस की कुंजियों का इस्तेमाल
करते हैं उनको एडवांस में धन्यवाद.
गीत के बोल:
मोती मोती मोती
व्हाऊँ व्हाऊँ व्हाऊँ
एक काम कर हम दोनों का फैसला करा दे
हाँ मैं भी यही चाहती हूँ
व्हाऊँ व्हाऊँ व्हाऊँ
जब कोई लड़की
जब कोई लड़की बार बार मेरे दिल को तड़पाए
जब कोई लड़की बार बार मेरे दिल को तड़पाए
रातों में सपनों में मिले और दिन को पास न आये
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
आ हा समझ गया प्यार करू ना
व्हाऊँ व्हाऊँ व्हाऊँ
जब कोई लड़का
जब कोई लड़का रोज रोज ही आ के मुझे सताए
बन के रोमियो शाम सवेरे पीछे ही पड़ जाए
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
व्हेऊँ व्हेऊँ व्हेऊँ व्हेऊँ व्हेऊँ
हाँ समझी गुस्सा करूं ना
ये तो बता दे क्या मौसम बुरा है
व्हाऊँ ऊं आ ऊं
हाँ ये तो बता दे क्या मौसम बुरा है
मौसम अच्छा है तो क्या मौका बुरा है
वां ऊं वां
फिर क्यूँ है इतनी दूरी अरे कैसी ये मजबूरी
क्या मिलना नहीं ज़रूरी
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
जब कोई लड़का रोज रोज ही आ के मुझे सताए
बन के रोमियो शाम सवेरे पीछे ही पड़ जाए
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
पूछो इससे मोती ये क्या मांगता है
वाऊँ वाऊँ
हाँ पूछो ना
पूछो इससे मोती ये क्या मांगता है
मोहब्बत क्या होती है ये जानता है
वाऊँ वाऊँ
इसको बोलो जाए प्यार ये सीख के आये
यूँ मुझको ना सताए
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
बता दे मेरे मोती मैं क्या करूं
जब कोई लड़की
जब कोई लड़का
जब कोई लड़की बार बार मेरे दिल को तड़पाए
बन के रोमियो शाम सवेरे पीछे ही पड़ जाए
बता दे मेरे मोती हम क्या करें
बता दे मेरे मोती हम क्या करें
प्यार करो प्यार करो प्यार करो
आ ऊं ऐ ऊं आ आ ऊं वूं ऊं
…………………………………………………………
Bata mere moti main kya karoon-Chattan Singh 1974
Artists: Vinod Mehra, Yogita Bali, Moti
5 comments:
इसके लिए विशेष धन्यवाद
मेरी तरफ से भी
भौं भौं
भाऊँ भाऊँ
आशा है आगे और भी किस्में आ के अपनी अमूल्य टिप्पणियां देंगी.
Post a Comment