तेरा मिलना-गैर फ़िल्मी गीत सोनू निगम २०००
की चीज़ें दिखलाई दीं. इस वर्ष के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक
हम सुनेंगे आज. ये है सोनू निगम के प्राइवेट एल्बम से.
बोल हैं फैज़ अनवर के और संगीत निखिल विनय का. एल्बम के
कुछ गीत लोकप्रिय हुए और काफी बजे. इसका म्युज़िक वीडियो
आपने एक ना एक बार अवश्य ही देखा होगा जिसमें स्वयं सोनू
डांस करते दिखलाई दे रहे हैं.
गीत के बोल:
चाहा है तुझको चाहत से ज़्यादा
समझा है तुझको मोहब्बत से ज़्यादा
ये मैं जानता हूँ या दिल जानता है
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तेरा मिलना पल दो पल का मेरी धड़कनें चुराये
डर है मुझे प्यार तेरा मेरी जान ले न जाए
तू बता किस तरह जिया जाये हाय हाय
तेरा मिलना पल दो पल का मेरी धड़कनें चुराये
डर है मुझे प्यार तेरा मेरी जान ले न जाए
तू बता किस तरह जिया जाये हाय हाय
आ मेरी जान मेरा सब कुछ तू अपना कर ले
बस मेरी चाहत से रिश्ता कर ले
तेरे लिए मैं कुछ भी हो सकता हूँ
मगर मेरे लिए तू वो है
जिसके लिए मैं साँस लेता हूँ
पूछो ना क्या होता मुझे पास जो तू न हो तो
रुके मेरी साँसों की लहर
सोच ज़रा ये तू भी प्यार ने तेरे मुझे
दिया है जो वादों का ज़हर
किस तरह ज़हर ये पिया जाये हाय हाय
तेरा हिलना पल दो पल का मेरी धड़कनें चुराये
डर है मुझे प्यार तेरा मेरी जान ले न जाए
चुपके चुपके दिल में तूने आग लगा दी ये क्या
मैं तो तेरी यादों में जला
ओ ओ ओ ओ
लाख संभाला फिर भी दिल ये दीवाना मेरा
तेरे ही इशारों पे चला
इम्तेहाँ और क्या दिया जाये हाय हाय
तेरा मिलना पल दो पल का मेरी धड़कनें चुराये
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
……………………………………………………….
Tera milna-Non film song Sonu Nigam
Artist: Sonu Nigam
0 comments:
Post a Comment