Mar 27, 2018

तू भूला जिसे-एयरलिफ्ट २०१६

नए ज़माने की फिल्म एयरलिफ्ट से एक गीत सुनते हैं जिसे
के के ने गाया है. कुमार के लिखे गीत की धुन तैयार की है
अमाल मलिक ने.

देशभक्ति का जज्बा जगाने वाला गीत है ये. इसे अक्षय कुमार
पर फिल्माया गया है.




गीत के बोल:

तू भूला जिसे
तुझको वो याद करता रहा
तू जीता रहा
तेरे लिए वो मरता रहा
तेरे दर्द की आहट सुनी
लो आ गया सब छोड़ के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वो है खड़ा हर मोड़ पे
सब छोड़ के
तू भूला जिसे
तुझको वो याद करता रहा

तेरी फिकर में गुज़रता रहा
लम्हा दर लम्हा
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा तन्हा का तन्हा
तेरी फिकर में गुज़रता रहा
लम्हा दर लम्हा
तेरे साथ दुनिया थी
वो रहा तन्हा का तन्हा
आंसू मिले देखा था जो
पलकों को भी निचोड़ के
तेरी राह में लेकर ख़ुशी
वो है खड़ा हर मोड़ पे
सब छोड़ के

वन्दे मातरम वन्दे मातरम
वन्दे मातरम वन्दे मातरम
.............................................................
Too bhoola jise-Airlift 2016

Artist: Akshay Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP