ये मौसम आया है कितने सालों में-आक्रमण १९७५
किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया है. राजेश खन्ना फिल्म
के प्रमुख कलाकार हैं.
राजेश खन्ना पर फिल्माए गए अधिकांश गीत जनता पसंद करती
है. फिल्म जगत के चिनिन्दा कलाकार ऐसे रहे हैं या वर्तमान में
हैं जिनके गीत की वीडियो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं.
आज जो गीत हम आपको सुनवा रहे हैं उसे राकेश रोशन और रेखा
पर फिल्माया गया है. आनंद बक्षी और लक्ष्मी प्यारे की टीम ने इस
गीत को तैयार किया है.
गीत के बोल:
ये मौसम आया है कितने सालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
ये मौसम आया है कितने सालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आंखों का मिलना खूब रहा है
आंखों का मिलना खूब रहा है
ये दिल दीवाना डूब रहा है
मतवाले नैनों के
इन शरबती नर्गिसी प्यालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
ये मौसम आया है कितने सालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
कहना नहीं था कहना पड़ा है
कहना नहीं था कहना पड़ा है
प्यार का जादू सबसे बड़ा है
मेरा दिल ना आ जाये
इस प्यार की मदभरी चालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
ये मौसम आया है कितने सालों में
आ जा खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
आ जा के खो जायें ख्वाबों ख्यालों में
ख्वाबों ख्यालों में ख्वाबों ख्यालों में
ख्वाबों ख्यालों में
.................................................................
Ye mausam aaya hai-Aakraman 1975
Artists: Rakesh Roshan, Rekha
0 comments:
Post a Comment