दिल के अरमान निकालूँ-ऐलान १९४७
फिल्म ऐलान से. इस फिल्म से हम आपको एक गीत सुनवा चुके
हैं. पुरनी फ़िल्में गीतों से लबालब उया करती थीं. फिल्म ऐलान
का भी कुछ ऐसा ही हाल है..
जिया सरहदी के गीत को गाया है जोहराबाई अंबालेवाली ने. गीत
की तर्ज़ नौशाद की है.
गीत के बोल:
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
आ जा आ जा मेरा दिल लुभा जा
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
मैं जवान तू जवान दिल जवान है
मैं जवान तू जवान दिल जवान है
हाथ में जामे उम्रे रवां है
हाथ में जामे उम्रे रवां है
पी के मस्ती भरी अंखियों से
पी के मस्ती भरी अंखियों से
नगमा-ए-जिंदगानी सुना जा
आ जा आ जा मेरा दिल लुभा जा
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
क्या खबर थी मुश्किल है रास्ता
मुश्किल है रास्ता
इश्क होता नहीं इतना सस्ता
हाँ इश्क होता नहीं इतना सस्ता
हो गयीं अब तो जेबें भी खाली
हो गयीं अब तो जेबें भी खाली
रह गयी है फकत एक गाली
रह गयी है फकत एक गाली
गाली दूँगी हठीले अब आ जा
गाली दूँगी हठीले अब आ जा
ओ रसीले छबीले अब आ जा
इश्क वालों के दिल गुदगुदा जा
इश्क वालों के दिल गुदगुदा जा
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
आ जा आ जा मेरा दिल लुभा जा
दिल के अरमान निकालूँ मैं आ जा
………………………………………………..
Dil ke armaan nikaloon-Elaan 1947
Artist:
0 comments:
Post a Comment