Apr 1, 2018

मुझे मेरा प्यार दे दे-हमसाया १९६८

फिल्म हमसाया से अगला गीत सुनते हैं जिसे आशा और रफ़ी
ने गाया है. शेवन रिज़वी के बोल हैं और ओ पी नैया का संगीत.
फिल्म में दो नायिकाएं हैं-माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर.

गीत में शायद खंडाला की घाटियाँ दिखलाई दे रही हैं जिन्हें ढेर
सारी फिल्मों में हम देख चुके हैं. उसके बाद एकदम से ऋतु
बदल जाती है गीत में और शायद किसी ठन्डे प्रदेश का दृश्य है.
एक गीत में ही कितनी जगह की मुफ्त सैर करवा देते हैं फिल्म
वाले.

जूडे में  गमला, चिड़िया का घोंसला, फूलगोभी इत्यादि सीरीज़ के
अंतर्गत कोई गीत देखे कई दिन हो गए थे इसलिए ये आपको
आज सुनवा और दिखला दिया है.




गीत का ऑडियो




गीत के बोल:

तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया के तूने
गले फिर लगा लिया है
तेरा शुक्रिया के तूने
गले फिर लगा लिया है
मैंने दिल के टुकड़े चुन कर
मैंने दिल के टुकड़े चुन कर
नया दिल बना लिया है
नया दिल बना लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे

तुझे पा के खो दिया था
तुझे खो के पा लिया है
जहाँ ख़ाक उड़ रही थी
जहाँ ख़ाक उड़ रही थी
वहीँ घर सजा लिया है
वहीँ घर सजा लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे

तेरी याद मेरा मंदिर
तेरा प्यार मेरी पूजा
तेरी याद मेरा मंदिर
तेरा प्यार मेरी पूजा
तुझे मैंने इतना पूजा
तुझे मैंने इतना पूजा
के खुदा बना लिया है
के खुदा बना लिया है

मुझे मेरा प्याज दे दे
मुझे मेरा प्यार दे दे
तुझे आजमा लिया है
तेरी वफ़ा के आगे
मैंने सर झुका लिया है
मुझे मेरा प्यार दे दे
.......................................................................
Mujhe mera pyar de do-Humsaya 1968

Artists: Joy Mukherji, Sharmila Tagore

3 comments:

अमरीकन कालू,  August 12, 2019 at 6:13 PM  

क्या क्या श्रेणियाँ बना लेते हैं आप !

देसी भालू,  August 13, 2019 at 11:33 AM  

जूड़े में मटका वाली तो ये भूल गए हैं.

Geetsangeet August 16, 2019 at 1:42 PM  

धन्यवाद भालू जी

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP