Apr 5, 2018

उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल-नौबहार १९५२

डोले हिंडोले हिट्स के अंतर्गत आज सुनते हैं सन १९५२ की
फिल्म नौबहार से एक गीत लता मंगेशकर का गाया हुआ.
अशोक कुमार और नलिनी जयवंत अभिनीत इस फिल्म में
कुछ मधुर गीत हैं. प्रस्तुत गीत भी अपने ज़माने का चर्चित
गीत है.

शैलेन्द्र के बोल हैं और रौशन का संगीत. गीत में आप पांच
कलाकारों को देख पाएंगे जिनमें से दो के नाम नाम आपको
बतलाये देते हैं-अशोक कुमार और नलिनी जयवंत.




गीत के बोल:

उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल
जाऊं तो मुश्किल न जाउं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल न जाउं तो मुशकिल
उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल

बचपन जवानी जो मिलने लगे हैं
बचपन जवानी जो मिलने लगे हैं
मौसम बिना फूल खिलने लगे
फूल खिलने लगे हैं
छेड़ी किसी ने मेरे मन की बीना
छेड़ी किसी ने मेरे मन की बीना
गाऊं तो मुशकिल न गाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल न जाउं तो मुशकिल
उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल

जब से वो नैनों में आये
मेरे सपने नये रंग लाये
नये रंग लाये
जब से वो नैनों में आये
मेरे सपने नये रंग लाये
नये रंग लाये
नाज़ों के पाले है मेरे सपने
नाज़ों के पाले है मेरे सपने
देखूं तो मुशकिल दिखाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल न जाउं तो मुशकिल
उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल

उलझी है काँटों में हाय चुनरिया
उलझी है हाय राम मेरी चुनरिया
छोड़ूं तो मुशकिल छुड़ाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल न जाउं तो मुशकिल
उनके बुलावे पे डोले मेरा दिल
............................................................................
Unke bulawe pe dole mera dil-Naubahar 1952

Artists: Ashok Kumar, Nalini Jaywant

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP