May 24, 2018

रंगोली सजाओ रे-रंगोली १९६२

शंकर जयकिशन के संगीत की खूबियों में उनकी फिल्मों के शीर्षक
गीत भी हैं जो काफी तबियत से बनाये गए हैं चाहे वो अप्रैल फूल
फिल्म का ही शीर्षक गीत क्यूँ ना हो. उनके समय में जी डी पी,
इन्फ्लेशन जैसे शब्द चलन में नहीं थे और ना ही ऐसे विषयों पर
फ़िल्में बना करती थीं, अन्यथा हमें इन विषयों के भी शीर्षक गीत
आज सुनने को मिलते.

सुनते हैं किशोर कुमार का गाया गीत जिसे हसरत जयपुरी ने लिखा
है. फिल्म का नाम है रंगोली 





गीत के बोल:

रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ

नीलगगन पर चमका तारा मैने समझा तेरा इशारा
बन गई धड़कन प्रेम संदेसा शायद मुझको तूने पुकारा
तेरे दर पर लाई प्रीत तेरे दर पर लाई प्रीत
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ

दर्द के सुर में राग है मेरा प्यार की लय पर नाच है तेरा
जीवन बीना बाजे सुरीली जो सुर बोले नाम ले तेरा
अर्पण तुझ पर हर संगीत अर्पण तुझ पर हर संगीत
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ

भटके दिल को राह दिखा दो हर मंजिल पर दीप जला दो
जैसे रंगोली रंग भरी है ऐसे दिल में फूल खिला दो
हो के रहेगी प्यार की जीत हो के रहेगी प्यार की जीत
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ रे रंगोली सजाओ
तेरी पायल मेरे गीत आज बनेंगे दोनों मीत
रंगोली सजाओ
............................................................................
Rangoli sajao re-Rangoli 1962

Artists: Kishore Kumar, Vaijayantimala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP