May 9, 2018

ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है(लता)-बिन बादल बरसात १९६३

जिंदगी बहुत खूबसूरत नज़र आती है जब चारों ओर खुशियाँ
ही खुशियाँ दिखलाई देती हैं या महसूस होती हैं. जीवन सुख
दुःख का संगम है, इसका अनुपात सभी के जीवन में समान
नहीं होता. उसके अलावा ये हर व्यक्ति के नज़रिए पर भी
निर्भर करता है कि उसे सुख या दुःख कितना महसूस होता
है.

सुनते हैं बिन बादल बरसात से लता मंगेशकर का गाया ये
खूबसूरत गीत जो आशा पारेख पर फिल्माया गया है. गीत को
लिखा है शकील बदायूनीं ने और हेमंत कुमार ने इसकी धुन
तैयार की है.



गीत के बोल:

ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है

रात है भीगी हुई रंग में डूबी हुई
रात है भीगी हुई रंग में डूबी हुई
आज है दुनिया मेरी प्यार से महकी हुई
आँख में आपकी ही सूरत है आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है

आपको मेरी कसम कीजिये मुझपे करम
आपको मेरी कसम कीजिये मुझपे करम
इल्तिजा सुनिए मेरी आप हैं मेरे सनम
दिल में बस आपकी ही मूरत है आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है

आज तो जान-ऐ-वफ़ा मानिये मेरा कहा
आज तो जान-ऐ-वफ़ा मानिये मेरा कहा
अपने कदों में ज़रा दीजिए मुझको जगह
अब तसल्ली की यही सूरत है आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
...........................................................................
Zindagi kitni khoobsurat hai(Lata)-Bin badal barsaat 1963

Artists: Asha Parekh, Biswajeet

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP