Jun 13, 2018

बुम्बरो बुम्बरो-मिशन कश्मीर २०००

मिलेनियम वर्ष में अवतरित फिल्मों में से एक है संजय दत्त,
ऋतिक रोशन और प्रीती जिंटा अभिनीत फिल्म मिशन कश्मीर.
फिल्म के २-३ गीत अपने समय में खूब बजे थे. फिल्म में
शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी का संगीत है. इस तिकड़ी में
एक नियमित गायक है शंकर महादेवन.

आज सुनते हैं इस फिल्म से तीन गायकों का गाया लोकप्रिय
गीत जिसमें शंकर महादेवन के संग जो बाकी के तीन ऊंचे
सुर में आवाज़ निकालने में सक्षम दो गायिकाएं भी हैं. ये हैं
जसपिंदर नरूला और सुनिधि चौहान. गीत राहत इन्दौरी का है.




गीत के बोल:

बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आये हो किस बगिया से
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आये हो किस बगिया से
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम

भँवरे ओ श्याम भँवरे खुशियों को साथ लाये
मेहँदी की रात में तुम ले के सौगात आये

हो काजल का रंग लाये नज़रें उतारने को
बागों से फूल लाये रस्ते संवारने को
हाँ काजल का रंग लाये नज़रें उतारने को
भागों से फूल लाये रस्ते संवारने को
हाँ मेहँदी की छांव में गीत सुनायें बुम्बरो
झूमे नाचें साज़ गायें जश्न मनाएं बुम्बरो
होए बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग भुस्भरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आये हो किस बगिया से
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम

खिल खिल के लाल हुआ मेहँदी का रंग ऐसे
गोरी हथेलियों पे खिलते हो फूल जैसे
बुम्बरो बुम्बरो बुम्बरो बुम्बरो
ऐ खिल खिल के लाल हुआ मेहँदी का रंग ऐसे
गोरी हथेलियों पे खिलते हो फूल जैसे
ये रंग धुप का ये रंग छांव का है
मेहँदी का रंग नहीं माँ की दुआओं का है
इस मेहँदी का रंग है सच्चा बाकी सारे झूठे
हाथों से अब मेहँदी का ये रंग कभी ना छूटे

ओ बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आये हो किस बगिया से
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम

चंदा की पालकी में दिल की मुराद लाई
जन्नत का नूर ले के मेहँदी की रात आई
मेहँदी की रात आई
चंदा की पालकी में दिल की मुराद लाई
जन्नत का नूर ले के मेहँदी की रात आई
रुख पे सहेलियों के ख्वाबों की रौशनी है
सबने दुआएं मांगी रब ने कबूल की है
ये हाथों में मेहँदी है या शाम की डाली बुम्बरो
चाँद सितारे रहकर आये रात की डाली बुम्ब्रो
ओ चंदा की पालकी में दिल की मुराद लाई
जन्नत का नूर ले के मेहँदी की रात आई
रुख पे सहेलियों के ख्वाबों की रौशनी है
सबने दुआएं मांगी रब ने कबूल की है
ये हाथों में मेहँदी है या शाम की लाली बुम्बरो
चाँद सितारे ले कर आई रात की डाली बुम्बरो

हाँ बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आये हो किस बगिया से ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम
आये हो किस बगिया से
बुम्बरो बुम्बरो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम
बुम्बरो बुम्बरो ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ तुम
आये हो किस बगिया से
बुम्बरो बुम्बरो ओ पी क्यू
बुम्बरो बुम्बरो
........................................................................................
Bumbro bumbro-Mission Kashmir 2000


Artist:Preity Zinta, Hritik Roshan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP