Jun 13, 2018

कराची नहीं जावांगी-दिल परदेसी हो गया २००३

दिल परदेसी हो गया से एक गीत सुनिधि चौहान की
आवाज़ में.

हर मुद्दे पर गीत बनाना ज़रूरी है हिंदी फिल्म में.
यहाँ नहीं जाना, वहाँ नहीं जाना, टेम्पो में जाना, बस
में जाना, पिलेन में जाना, क्या यही बचा है गीतों के
लिए. और भी बहुत कुछ है जो हमने ढंग से एक्सप्लोर
नहीं किया है.

गीत सावन कुमार का है और संगीत उषा खन्ना का.




गीत के बोल:

पिण्डी चली जावांगी उई हुई
लाहौर चली जावांगी उई हुई
पिण्डी चली जावांगी लाहौर चली जावांगी
जित्थे वी ले जायेगा यार चली जावांगी
कराची नहीं
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी
ओये कराची क्यूँ नहीं जायेंगी कुड़िये
कराची मैं गई तो वहाँ फड्डा हो जायेगा
रे बलवा हो जायेगा चक्कू चल जायेंगे
छुरियां चल जाएंगी तलवारें खिंच जायेंगी

कराची नहीं
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी

कराची के छोरे
छोरे छोरे छोरे छोरे
कराची के छोरे बड़े मनचले हैं
आशिक मिजाजी में सबसे पहले हैं
आप अगर नहले वो नहले पे दहले हैं
नहले पे दहले
इस्लामाबाद जावांगी मुल्तान चली जावांगी
इस्लामाबाद जावांगी मुल्तान चली जावांगी
जित्थे वी ले जायेगा यार चली जावांगी
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी
उई हुई

तारिक़ रोड पर कुछ मिल गए दीवाने
दीवाने दीवाने दीवाने
तारिक़ रोड पर कुछ मिल गए दीवाने
पीछे पीछे आ गए बात करने के बहाने
छेड़खानी कर के लगे मुझको सताने
सताने सताने सताने
जिसकी तरफ देखो लगे गली में बुलाने
मैंने जरा डांटा तो सबने कट्टा निकाला
इतने में देखा मैंने एक पुलिस वाला
पुलिस को बुलाया जान अपनी बचाने
वह भी लगा राग मुझे प्यार का सुनाने
ओ तुझे कार ले जावांगा अपनी बेगम बनावांगा
एक किरकेट टीम की
चौका छक्का चौका छक्का
हो एक किरकेट टीम की अम्मा बनावांगा
रे एक किरकेट टीम की अम्मा बनावांगा
मीरपुर जावांगी शिकारपुर जावांगी
मीरपुर जावांगी शिकारपुर जावांगी
जित्थे वी ले जायेगा यारा चली जावांगी
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी

कराची नहीं
कराची मैं गई तो वहां फड्डा हो जायेगा
रे बलवा हो जायेगा चक्कू चल जायेंगे
छुरियां चल जाएंगी तलवारे खिंच जाएगी
कराची नहीं
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी
कराची नहीं जावांगी कराची नहीं जावांगी
उई हुई उई हुई
...............................................
Karachi nahin jawangi-Dil pardesi ho gaya 2003

Artist: Saloni Aswani

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP