Jun 27, 2018

सो गया सारा ज़माना-मिस मैरी १९५७

खुशनुमा पलों में जिंदगी खूबसूरत नज़र आती है. चाहे वो छोटे
पल हों या समय का थोडा बड़ा अंतराल, चहुँ ओर खुशियाँ बिखरी
नज़र आती हैं. खुशियोंके पल शायद पंख लगा के आते हैं इसलिए
उनके जाने की खबर भी नहीं लग पाती और मानव अपने आप को
किसी स्वप्न के बीत जाने के बाद वाली अवस्था में पाता है जिसे
दूसरे शब्दों में तन्द्रा भंग होना भी कहते हैं.

एक खुशनुमा गीत सुनते हैं फिल्म मिस मैरी से जिसे मीना कुमारी
पर फिल्माया गया है. मीना कुमारी पर फिल्माए गए खुशनुमा गीत
थोड़े अलग से ही लगते हैं क्यूंकि उनके नाम के साथ ट्रेजेडी क्वीन
शब्द जुड गया था.

राजेंद्र कृष्ण के बोलों को एक बढ़िया धुन में पिरोया है संगीतकार
हेमंत कुमार ने. गायिका की आवाज़ को आप पहचान ही लेंगे ऐसा
हमारा अनुमान है.



गीत के बोल:

सो गया सारा ज़माना नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया सारा ज़माना नींद क्यूँ आती नहीं
ऐ हवा जा कर उसे तू पास क्यूँ लाती नहीं
सो गया सारा ज़माना नींद क्यूँ आती नहीं
सो गया
.
.
.
आगे के बोल बाद में क्यूंकि हमें नींद आ रही है
इस गीत को सुनते सुनते
.
.
.
................................................................................
So gaya saara zamana-Miss Mary 1957

Artists: Meena Kumari, Gemini Ganeshan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP