आज छेड़ो मोहब्बत की शहनाईयां-सन ऑफ इण्डिया १९६२
कर भरा हुआ है. इसे परदे पर फिल्माया गया है कुमकुम पर.
गीत का सेट जो है वो हमने काफी फिल्मों में देख लिया है
शायद, शेवत श्याम युग की फिल्मों में भी.
शकील के बोल हैं और नौशाद का संगीत. फिल्म के निर्देशक
महबूब है.
गीत के बोल:
आज छेड़ो मोहब्बत की शहनाईयां
आज छेड़ो मोहब्बत की शहनाईयां
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
गम किसी को मिला और किसी को ख़ुशी
गम किसी को मिला और किसी को ख़ुशी
एक घर बस गया एक घर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
एक तरफ अपने डूबे सितारों का गम
एक तरफ अपनी लुटती बहारों का गम
दिल के लुटने की किससे शिकायत करूँ
दिल के लुटने की किससे शिकायत करूँ
कुछ इधर लुट गया कुछ उधर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
किसको अपना कहूँ अब मैं जाऊं कहाँ
कोई देखे मोहब्बत की मजबूरियां
दिल लगाया तो दिल की ख़ुशी मिट गई
दिल लगाया तो दिल की ख़ुशी मिट गई
सर झुकाया जो मैंने तो सर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
बुझ गया दिल तो अब रौशनी क्या करूँ
ले के उजड़ी हुई ज़िन्दगी क्या करूँ
दिल की किस्मत में लिखी थी नाकामियां
दिल की किस्मत में लिखी थी नाकामियां
लाख मैंने बचाया मगर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
गम किसी को मिला और किसी को ख़ुशी
गम किसी को मिला और किसी को ख़ुशी
एक घर बस गया एक घर लुट गया
दिल के टुकड़े हुए और जिगर लुट गया
जय शिव शंकर जय घनश्याम
श्री राधे शरणं मम
ले के टूटा हुआ दिल किधर जाउंगी
जय शिव शंकर
नाचते नाचते आज मर जाउंगी
जय शिव शंकर
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
………………………………………………………..
Aaj chhedo mohabbat ki-Son of India 1962
Artist: Kumkum, Simi Grewal
0 comments:
Post a Comment