Sep 19, 2018

मेरे रूठे बलम से-राजा १९७५

१९७५ की फिल्म राजा का निर्देशन के शंकर ने किया था.
फिल्म में ऋषि कपूर, सुलक्षणा पंडित, प्रेम चोपड़ा, जगदीप,
असरानी और अरुणा ईरानी जैसे कलाकर मौजूद हैं.

फिल्म चले या न चले, कुछ गीत ऐसे निकल के बाहर
आते हैं पब्लिक को लुभाने जैसे रेगिस्तान में आक के फूल.

फिल्म में कुछ कर्णप्रिय गीत हैं.




गीत के बोल:

मेरे रूठे बलम से कह दो
मेरे रूठे बलम से कह दो ए मदमस्त बहारों
मारो जान से मारो हो लेकिन ताना मत मारो
रे मारो रे मारो रे
मेरे रूठे बलम से कह दो ए मदमस्त बहारों
मारो जान से मारो हो लेकिन ताना मत मारो

माफ़ नहीं कर सकते तो दे दो कोई सज़ा
हाय रे इतनी बात में रूठ गये ऐसा गुस्सा भी क्या
माफ़ नहीं कर सकते तो दे दो कोई सज़ा
हाय रे इतनी बात में रूठ गये ऐसा गुस्सा भी क्या
कुछ भी कर लो कुछ भी कह लो मेरा नाम पुकारो
मारो जान से मारो हो लेकिन ताना मत मारो

मेरे रूठे बलम से कह दो ए मदमस्त बहारों
मारो जान से मारो हो लेकिन ताना मत मारो


प्यार मोहब्बत करने की रुत है छोटी बड़ी
हाय रे लड़ने को तो उमर पड़ी है लड़ लेना कभी
प्यार मोहब्बत करने की रुत है छोटी बड़ी
हाय रे लड़ने को तो उमर पड़ी है लड़ लेना कभी
दिल ना तोडो साथ ना छोड़ो बिगड़ी बात संवारो
मारो जान से मारो हो लेकिन ताना मत मारो
रे मारो रे ताना मत मारो
…………………………………………………
Mere roothe balam se-Raja 1975

Artist: Sulakshana Pandit, Rishi Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP