Sep 28, 2018

हम भी तुम भी चोर-चोर चोर १९९६

गीत के बोलों से ऐसा लग रहा है जैसे इंस्पायर्ड संगीत
के यूज़र आपस में बात कर रहे हों.

गीत है पी के मिश्र का जिसकी धुन तैयार की है रहमान
ने. इसे उदित नारायण और मानो ने गाया है.

फिल्म का शीर्षक गीत है ये. दक्षिण की फिल्म आलायम
का डब संस्करण है.






गीत के बोल:

हम भी तुम भी चोर हैं साथी याद रखना हरदम
सच कभी तुम बोल न देना मन में रखना हरदम
तुमने मुझको चोर बनाया तू ही सच्चा हमदम

चोरों का है पक्का रिशता याद रखना हरदम हरदम
पुलिस पीछे-पीछे भागे आगे हों हम हरदम
भागम-भागी आँख-मिचोली खेल हैं ये क्या कम
ऊपर वाला साथ हमारे फिर हमें है क्या ग़म
चोरी के धंधे में साथी जान फँसी है हरदम हरदम

ज़िंदगी की क़सम बहुत मजबूर हो गये हम
बन गये चोर जब दुख हमारे हो गये कम
बेवफ़ा जब दिल को चुराती क्या करेंगे फिर हम
दुनिया में सब गोल-माल है याद रखना हरदम हरदम
खोल दें कोई भी तिजोरी मिल गये जब हम-तुम

लुट भी जायें पिट भी जायें ख़ुश रहेंगे हरदम
कभी हों अंदर कभी हों बाहर क्या है इस में अंतर
माल मिले तो मौज उड़ायें याद रखना हरदम हरदम
हम भी तुम भी चोर हैं साथी याद रखना हरदम

साथ हो चोर का फिर किसी से क्यों डरें हम
चोर दो मिल गये दो नदि का हुआ संगम
जो ख़ज़ाना हम को मिलेगा बांट लेंगे हम-तुम
यार मेरे तुम दगा न देना दोस्त रहना हरदम हरदम

हम भी तुम भी चोर हैं साथी याद रखना हरदम
सच कभी तुम बोल ना देना मन में रखना हरदम
तुमने मुझको चोर बनाया तू ही सच्चा हमदम
चोरों का है पक्का रिश्ता याद रखना हरदम हरदम
पुलिस पीछे-पीछे भागे आगे हों हम हरदम
भागम-भागी आँख-मिचोली खेल हैं ये क्या कम
ऊपर वाला साथ हमारे फिर हमें है क्या ग़म
चोरी के धंधे में साथी जान फँसी है हरदम हरदम
…………………………………………….
Ham bhi chor tum bhi chor-Chor chor 1996

Artists: Prashanth, Anand

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP