प्रीतम आन मिलो-मिस्टर एंड मिसेज़ ५५
दर्द भरी है. धीमा और साधा हुआ गीत है.
इससे पहले हमने सी एच आत्मा की आवाज़ में यही
गीत सुना था.
इसे लिखा है सरोज मोहिनी नैयर ने और धुन तैयार की
है ओ पी नैयर ने.
मधुबाला परदे पर दिखलाई दे रही हैं इस गाने पर.
गीत के बोल:
प्रीतम आन मिलो
दुखिया जिया बुलाए पिया आन मिलो
प्रीतम आन मिलो
आई रैन अंधेरी बालमा मन मोरा घबराए है
दूर बैठा तड़पे पंछी ये ही रटन लगाए है
आन मिलो
प्रीतम आन मिलो ...
भीगी रात में पेड़ के नीचे आँख मिचौली खेल रचाया
प्रीतम याद करो जब तुमने प्रेम भरा इक गीत सुनाया
प्रीतम आन मिलो ...
………………………………………………..
Preetam aan milo-Mr. & Mrs. 55 1955
Artists: Madhubala Lyrics: Saroj Mohini Nayyar
0 comments:
Post a Comment