अब तो जी होने लगा-मिस्टर एंड मिसेज़ ५५
हैं एक गाना मिस्टर एंड मिसेज़ ५५ फिल्म से.
५५५ कपड़े धुलाई की टिकिया देखो ये इस फिल्म का
नाम एक दूसरे की याद दिला दिया करते हैं.
गीत मजरूह सुल्तानपुरी का है और संगीत ओ पी नैयर
का. गीत में यमक और धमक दोनों तरह के अलंकारों
का प्रयोग है.
गीत के बोल:
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े न कहीं रे दिल थामना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े न कहीं रे दिल थामना
ठण्दी-ठण्डी ठन्ड में देखो पवन चले
धीरे-धीरे-धीरे काहे मन में जले
ठण्दी-ठण्डी ठन्ड में देखो पवन चले
धीरे-धीरे-धीरे काहे मन में जले
आ जा काहे दूर जाये
देखो तेरे पास आये
गोरी तेरे साजना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े न कहीं रे दिल थामना
हँसी-हँसी-हँसी गोरी मन-मन में
खिला-खिला-खिला प्यार तन-मन में
हँसी-हँसी-हँसी गोरी मन-मन में
खिला-खिला-खिला प्यार तन-मन में
कारे-कारे नैन खोले
सैंयाँ जी के पास डोले
हमें बतलाये ना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े न कहीं रे दिल थामना
जब-जब-जब नैना पिया से मिले
धक-धक-धक मोरा जियरा हिले
जब-जब-जब नैना पिया से मिले
धक-धक-धक मोरा जियरा हिले
दुनिया ना जान जाये
कोई पहचान जाये
ऐसा करे राम ना
अब तो जी होने लगा किसी की सूरत का सामना
गोरी-गोरी गोरियों को पड़े न कहीं रे दिल थामना
………………………………….
Ab to jee hone laga-Mr. & Mrs. 55 1955
Artists: Guru Dutt, Madhubala
0 comments:
Post a Comment